माफो गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कई योजनाओं पर हुई चर्चा। घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माफो पंचायत के माफो गाँव के दूर्गा स्थान के पास सोमवार को एसडीओ सतीश रंजन की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ के साथ मुखिया सुनीता देवी, डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ एजाज आलम के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जनसंवाद कार्यक्रम में आये पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही उसके लाभ लेने के बारे में बताया। ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से रुबरु होते हुए उनकी समस्याओं को सुना और योजनाओं को और कैसे बेहतर किया जा सकता है इस संबंध में सुझाव भी दिये। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भी अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए योजनाओं की उपलब्धि एवं सुधार संबंधी सुझाव साझा किया। जहां अनुमंडल पदाधिकारी ने योजना की पहुँच सुनिश्चित कराने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका की सराहना करते हुए आगे भी सहयोग देने की अपील की। उन्होने कहा कि आप सभी आम जनता एवं जनप्रतिनिधिगण जो भी हमे सुझाव दे रहे हैं है। उस पर निर्णय लेते हुए चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की व्यापकता हेतु जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित कर आमलोगों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने, आमजनों के सुझाव प्राप्त करने सहित संचालित योजनाओं की फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है। साथ ही जनप्रतिनिधियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं को और अधिक विस्तृत करने के संबंध में तथा भविष्य के लिए भी स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकासात्मक कार्यों से संबंधित सुझाव प्राप्त कर आवश्यकतानुसार जिला स्तर से अथवा राज्य स्तर से सुझावों पर विचार कर अग्रेतर कार्रवाई किया जाना है। इस हेतु जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जन-संवाद कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण, विभिन्न क्षेत्रों से आये जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।