बरबीघा/ प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ/ डॉ प्रेमलता का निधन / शेखपुरा जिले के तथा बरबीघा नगर परिषद के अंतर्गत कुरौनी निवासी डॉक्टर मुनेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी डॉ प्रेमलता जी का, 72वें वर्ष में बरबीघा स्थित अपने आवास पर निधन हो गया. बता दे कि वह कुछ महीनो से बीमार अवस्था में चल रही थी. गौरतलब है कि कई दशकों से  मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में जिले की हजारों महिलाओं मरीजों की सेवा कर चुकी डॉक्टर प्रेमलता का खबर सुनकर बरबीघा वासी शोक की लहर दौड़ पड़ी. बताते चले कि डॉक्टर प्रेमलता रोटरी क्लब शेखपुरा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह चिकित्सक तथा कुरैनी गांव निवासी डॉक्टर मुनेसर सिंह की धर्मपत्नी थी. बरबीघा शहर में उनका अपना एक निजी नर्सिंग होम कई वर्षों से कार्यरत था. उनके निधन पर जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने, तथा रोटरी क्लब के चिकित्सकों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की. डॉ प्रेमलता की मौत के बाद उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ उमड पड़ी थी. बता दे की बरबीघा के मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर आनंद जय किशन पूर्व जिला अध्यक्ष अध्यक्ष डॉक्टर किरण देवी, डॉ दिव्या ज्योति, नीमी निवासी शिक्षक जय नंदन सिंह. अनामा पंचायत मुखिया अभिमन्यु कुमार, राजकमल उर्फ लाला जी ने गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि डॉ प्रेमलता का जाना हमारे लिए तथा शेखपुरा और बरबीघा वासीयो  के लिए अपूरणीय छती है. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली नारी सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति चिकित्सा जगत की देवी समाजसेवी और हम सब के मार्गदर्शन श्रद्धये डॉ प्रेमलता जी परमधाम चली गई. परमात्मा उन्हें परम शांति प्रदान करें यही प्रार्थना है.