बरबीघा।। बरबीघा प्रखंड अंतर्गत तेउस पंचायत के वर्तमान मुखिया सिंकु कुमारी एवं उनके पति शिवपूजन राम के साथ गांव के हीं एक लोगों के द्वारा गाली-गालौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले के लेकर मुखिया ने जयराम थाना को आवेदन देकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में मुखिया ने कहा है कि बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे गांव के हीं दुअनमा टोला के सुरेन्द्र सिंह के पुत्र मुरारी कुमार के द्वारा मेरे पति के मोबाइल पर फोन करके पशु शेड का रुपया क्यों नहीं निकालते हो कहकर गाली गलौज किया एवं जान से मारने की धमकी दिया। मुखिया ने यह भी बताया कि उतना पर भी उसका मन नहीं भरा तो उसी दिन शाम करीब साढ़े पांच बजे घर पर आकर मेरे पति को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। और कहा कि यह बात तुमने दूसरे को क्यों बताया। जब हल्ला गुल्ला सुनकर मैं घर से बाहर निकली तो मेरे साथ भी गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारे जैसा मुखिया हम रोज पैदा करते हैं। साथ हीं कहा कि कभी भी तुमको और तुम्हारे पति को जान मार देंगे। मुखिया ने बताया कि मेरे पति पेशे से शिक्षक हैं और हमेशा घर से बाहर हीं रहते हैं। यदि इनके साथ किसी तरह की घटना होती है तो इसका जिम्मेदार मुरारी कुमार होगा। मुखिया ने कहा कि मुरारी कुमार के द्वारा हमेशा पैसों की मांग किया जाता है।