शेखपुरा में शुक्रवार की देर रात आए भूकंप से डोलती रही धरती, नेपाल रहा भूकंप का केंद्र शुक्रवार की देर रात बिहार में पटना समेत 11 जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था भूकंप के बाद पटना समेत कई जिलों के लोग अपने घर के बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।भूकंप के दौरान धरती करीब एक मिनट तक धरती हिलती रही। कई बार आफ्टर शॉक्स भी महसूस किए गए। जिन जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए उनमें पटना, आरा, दरभंगा, गया, वैशाली, खगड़िया, सिवान, बेतिया, बक्सर, नालंदा, नवादा शामिल है शेखपुरा जिले के आसपास के हिस्सों को भूकंप के संंबंध में संवेदनशील माना जाता है। शेखपुरा जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस होते ही लोग डर के मारे अपने घर से बाहर निकल आए। देर रात आए भूकंप के झटकों से लोग दहशत में दिखे। हालांकि, राहत की बात यह है कि अबतक शेखपुरा जिले में जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।दरअसल, जब भूकंप आया तो ज्यादातर लोग खाना खाकर सोने की तैयारी में थे. ऐसे में ज्यादातर लोगों को और कई जिलों में इसे आसानी से महसूस किया गया. कहीं पंखा हिलते दिखा तो कहीं घरों से बाहर आकर लोग एक-दूसरे से भूकंप के बारे में पूछने लगे। कुछ देर के लिए तो लोगों में हड़कंप मच गया। वही देश के कई हिस्सों से ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें कहीं पंखा हिलता दिख रहा है तो कहीं झूमर हिल रहे हैं।