शेखपुरा ।। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में चयनित हुए जिले के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने से वर्षों से नौकरी के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों का सपना साकार होने से खुशी के आंसू छलक गए। कई ऐसे परिवार व समाज में देश में आजादी के बाद बेटी, बहु, पुत्र को शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने से लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। इसी कड़ी में बरबीघा के चंदूकुंआ निवासी रजनीश कुमार की पत्नी प्रिती कुमारी को भी शिक्षिका बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। प्रिती कुमारी पटना के आलमपुर कच्चीदरगाह बंकाघाट निवासी मदन शर्मा की पुत्री है। पिता की देखरेख में हीं इन्होंने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास की। जबकि विवाह उपरांत इन्होंने पटना कामर्स कालेज से वाणिज्य से स्नातक की। जबकि शेखपुरा डाएट से डीएलइडी का कोर्स किया। प्रिती की इस सफलता पर इनके परिवार वालों ने कहा कि ये हमारे घर परिवार सहित पूरे समुदाय के लिए गौरव की बात है। वहीं शिक्षिका प्रिती ने खुशी के आंसू को रोकते हुए कहा कि मेरे लिए ये सफलता कितना अहम है ये मैं खुद समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए पढ़ाई करना और शादी के बाद भी इसे जारी रखना बेहद चुनौती पूर्ण कार्य था। इस चुनौती को साकार करने में घर परिवार के सदस्यों का काफी सपोर्ट मिलने के कारण आज मैं सफल हो सकी हूं। उन्होंने अपने समाज अन्य लड़कियों व महिलाओं सिख देते हुए कहा कि दिल से प्रयास किया जाए और पढ़ाई पर ध्यान लगाया जाए तो मेरे जैसे अनेकों इस तरह की परीक्षा में सफल हो सकती हैं।