सोमवार को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतिमूर्ति माने जाने वाले एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों के योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को महात्मा गांधी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को स्वच्छता के प्रति गहरा लगाव था, हमें भी स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ- साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए । स्वच्छता के प्रति सरकार के स्तर से भी कई योजनाओं को चलाया जा रहा है। I इसके अतिरिक्त बापू हमेशा चाहते थे कि समाज में किसी के साथ धर्म एवं जाति के आधार पर भेदभाव ना हो, सबसे सबके साथ सामान्य व्यवहार किया जाए और सबको समान रूप से न्याय मिले। हमें गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है और यही हमारी उन महान आत्माओं के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी।