उषा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से गांधी जयंती व शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। शेखपुरा।। नगर परिषद के दल्लू मोङ स्थित उषा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्य कुमारी शुभ्रा ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर के चित्र पर पुष्पं अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गांधी जयंती हमे बापू के आदर्शों की याद दिलाती है। गांधीजी के विचारो से केवल भारत ही नही बल्कि विदेशों में भी लाखों लोग प्रभावित हैं और उनसे प्रेरणा लेते रहे है। आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने सम्पूर्ण मानव जाति को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया बल्कि जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाया है । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी श्रद्धांजलि देकर गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चाय भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के जन आंदोलन में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं व शिक्षकगण शामिल होकर विद्यालय परिसर व सड़को की साफ सफाई किये। इस दौरान बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। शिक्षकों ने स्वछता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन एक घंटे श्रमदान के लिए संकल्प लिया तथा बच्चो व अभिभावकों को भी श्रमदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने पोस्टर मेकिंग व जागरुकता स्लोगन भी प्रेषित किया। इस अवसर पर विपुल कुमार,अनिवार्यन दास,जकलिस लकरा, शिबू मुर्मू, राजकुमार सिंह, विवेक कुमार, नैला तनवीर, सपना सागर, ज्योति कुमारी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी।