स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम के तहत पंचायतों में मुखिया के साथ कई ग्रामीणों ने किया श्रमदान। गांधी जयंती पर आयोजित हो रहे 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायतों में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। जहां पानापुर व डीहकुसुम्भा पंचायत के डीहकुसुम्भा गांव के दूर्गा मंदिर व हरिजन टोला महावीर मंदिर के निकट मुखिया व ग्रामीणों ने श्रमदान किया। जहां पंचायत के मुखिया साधु चौधरी, पंचायत सेवक अर्जुन कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रामप्रवेश कुमार,साहिदा पासवान सहित विभिन्न संगठन के जिविका कर्मी, स्वच्छता कर्मियों व ग्रामीणों ने हांथो में झाड़ू लेकर मंदिर परिसर के समीप रोड की सफाई किया। इस अवसर पर मुखिया साधु चौधरी ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है। उन्होंने स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वच्छ भारत की कल्पना की थी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और श्रमदान कर अपने आसपास को स्वच्छ बनाने में भागीदारी देनी चाहिए। इस मौके पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के स्वच्छता पर्यवेक्षक रामप्रवेश कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि सभी शपथ लें कि अपने-अपने घरों तथा आस पास सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। सफाई को अपनी आदतों में शामिल करना जरूरी है। स्वच्छता पर्यवेक्षक साहिदा पासवान ने इस मौके पर सफाई अभियान में शामिल लोगों को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों के चारों तरफ साफ-सफाई जरूर रखें। इस सफाई अभियान में जिविका के सुधा कुमारी, रानी कुमारी, सुषमा देवी,गुड्डी कुमारी, एमआरपी कृष्ण कुमार सहित सभी स्वच्छता कर्मी सहित स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।