नीमी महाविद्यालय नीमी के एनसीसी छात्रों ने निकाला स्वच्छता पखवाड़ा जागरुकता रैली । नगर पंचायत शेखोपूर सराय के नीमी महाविद्यालय नीमी मे रविवार के दिन एनसीसी के छात्रों ने स्वच्छता पखवाड़ा रैली निकाल कर लोगों मे जागरुकता फैलाया । इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एनसीसी कैडेट कोर के प्रोफेसर जालंधर प्रसाद ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर छात्रों ने बाजार मे रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया की लोगों को हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के लिए संकल्पित होना चाहिए जिससे हमारे आसपास का माहौल स्वच्छ और खुशनुमा बना रहे । उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सभी मंत्रालय व उनके अधिकार में आने वाले राज्य व जिले में साफ-सफाई के लिए उचित कार्य किया जाता है । स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व कराने के लिए कई सारे अभियान चलाए जाते हैं । इस मे गाँव व ग्रामीणों की भी एक अहम ज़िम्मेदारी होती है। कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों को सफा सुथरा रखें जिससे कई फायदे हैं। आज गांव और शहरों में बढ़ती गंदगियों के साथ कई लोग संक्रमण का शिकार होते जा रहे हैं अतः हम ग्रामीण की सजकता ही इसका एकमात्र विकल्प है। और इसे करने के लिए हमें सफाई पर विशेष तौर से ध्यान केंद्रित कर जुड़ना चाहिए । इस मौके पर एनसीसी कैडेट कोर के प्रोफेसर जालंधर प्रसाद महाविद्यालय प्राचार्य अशोक शर्मा के साथ लिपिक सुनील कुमार ।