शेखपुरा= शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक का जलवा इन दिनों सभी जगह मौजूद है. वही उनका उलटा असर भी कई जगहों पर देखने को मिल रहा है. इसमें रसोईया से स्कूल के शौचालय को साफ कराए जाने का मामला गर्म हो गया है. इसको लेकर रसोईया संघ के द्वारा शेखपुरा संभालनालय पर प्रदर्शन किया गया इसका नेतृत्व एकटू के नेता कमलेश प्रसाद ने किया इसमें 12 सूत्री मांगों को भी रखकर प्रदर्शन किया गया था. इसके पहले को ऐक्टू जिला संयोजक कमलेश प्रसाद राय के राजेश कुमार राय वाले जिला सचिव विजय कुमार कमलेश कुमार मानव सुनीता देवी अनीता देवी समिति रसोईया संघ की अन्य नेताओं के नेतृत्व में दल्लू चौक से जुलूस निकाला गया जो कटरा चौक चांदनी चौक होते हुए जिला मुख्यालय शेखपुरा पर प्रदर्शन में तब्दील हो गया रसोईया सॉन्ग की मांग है रसोई रसोइयों को न्यूनतम 1650 से बढ़कर 18000 रुपया किया जाए हर साल प्रतिशत के हिसाब से उनका भत्ता बढ़ाया जाए केंद्रीय कृत्य किचन के बजाय पुराने व्यवस्था को लागू किया जाए गो को मध्यान भोजन से बाहर निकल जाए रसोइयों को साल में दो जोड़ी सूती साड़ीदी जाए. 10 के बजाय 12 महीने के वेतन दिया जाए रसोई को सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत पेंशन दिया जाए का कारण हटाए गए रसोइयों को पुनः बहाल किया जाए और रसोईया को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ही दिया जाए. वही पटना के खुसरूपुर में दलित महिलाओं को नंगा करके पिटाई की गई और उनके चेहरे पर पेशाब कर दिया गया यह देश को शर्म कर देने वाली घटना इस कार्यक्रम में रसोईया साबुजा देवी मनोरमा देवी सुखवंती देवी देवी देवी विमला देवी सोना देवी सहित सैकड़ो रसोइयों ने भाग लिया