नमस्कार शेखपुरा मोबाइल वाणी से मैं संजीव कुमार। शेखपुरा जिले के सभी पीएचसी में बुनियादी केन्द्रों के द्वारा वृद्ध, दिव्यांगजनो सहित अन्य लोगों के इलाज के लिए शिविर आयोजित की जा रही है। जहां शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटकुसुम्भा में बुनियादी केंद्र के द्वारा दिव्यांगजनो, वृद्धजनों सहित अन्य 22 लोगों का शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें डॉ कुमार रामाकांत प्रकाश, गिरीश कुमार एवं जयशंकर के द्वारा आंख का इलाज व फिजियोथेरेपी किया गया। इस दौरान बुनियादी केंद्र के चिकित्सकों व कर्मियों के द्वारा बुनियादी केंद्र के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि बिहार सरकार राज्य के वृद्ध जनों विधवाओं और दिव्यांगों की देखभाल के लिए बिहार के सभी जिलों में बुनियादी केंद्र चला रही है। जिससे इन सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि बुनियाद केंद्र जिले के सदर प्रखंड परिसर स्थित भवन में संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र में 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध सहित विधवा एवं दिव्यांगों को स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस बुनियाद केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें बुनियाद केंद्र पर आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नामांकन होने के बाद परामर्शदात्री बीमारी से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके बाद संबंधित विभाग में उन्हें उपचार के लिए ले जाया जाएगा। जहां उचित जांच कर उपचार किया जाएगा। अगर जरूरत महसूस होती है तो कर्मचारियों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भी उपचार के लिए लाया जाएगा।