शेखोपूर सराय प्रखंड के पनयपूर गाँव जहां पच्चीस वर्षों नली गली का निर्माण नहीं हो सका। शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत वेलाव पंचायत के पनयपुर एक ऐसा गांव है । जहां पंचायती राज्य व्यवस्था में ग्रामीण विकास और बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी हकीकत बयान करती है । गौरतलब हो की जहां बिहार सरकार के द्वारा करोड़ों की राशी पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के स्थानीय जनप्रतिनिधि को भेजा जाता है । ताकी गांव के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा को प्रदान किया जा सके और गांव का विकास हो सकें । परन्तु कल्याण कारी योजना का समुचित लाभ भोले भाले ग्रामीणों के बीच नही पहुंचता और ग्रामीण अपनी वेवशी भरी जिन्दगी जीने पर मजबूर रहते हैं । इसका जीता जागता उदाहरण वेलाव पञ्चायत के पनयपुर गांव है । जहां के ग्रामीण अजय यादव,नंदे यादव , आशा देवी , मनोज कुमार, आदी का कहना है । लगभग पच्चीस वर्षो गांव में पक्की नली गली के लिए तरसते आ रहें हैं । वहीं इस गाँव के विकास पर और पंचायती राज व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा करते हैं । इस गाँव मे न तो कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ना ही वरीय अधिकारी के द्वारा कोई पहल किया जाता है । ना ही स्थानीय पूर्व मुखिया का ध्यान रहा और नही वर्तमान के मुखिया का इस समस्या पर ध्यान है । ग्रामीणों ने कहा की वर्तमान मुखिया रघुनाथ मांझी भी इस गांव के विकास को लेकर कोई तत्परता नही दिखा रहे हैं । इस गांव में आधी आबादी के घरों तक नल जल का पानी भी नहीं पहुंचता है । सरकारी योजनाओं में लूट घसोट में पिसता यह गांव वेवशी भरी जिंदगी जीने पर मजबूर होता जा रहा है ।