नगरपंचायत शेखोपूरसराय के नीमी गाँव में स्थित माध्यमिक उच्च विद्यालय मे छात्रों के लिए बैठने तक की भी उचित व्यवस्था नहीं है। आये दिन नौवीं, दशबी ,और ग्यारहवीं का अर्धवार्षिक परीक्षा लिया जा रहा है। परंतु छात्रों के लिए सरकारी स्कूल मे सुविधा बिल्कुल अपंग हुई पडी हैं। बता दें की नीमी 10+2 हाई स्कूल जहां छात्रों की संख्या ग्यारह सौ के करीब है। लेकिन न तो छात्रों के लिए क्लास रूम, और नाहीं बैठने के लिए उचित बेंच और डेस्क हैं। इतना ही नहीं शिक्षकों की संख्या भी मात्र चार ही है। जो सिर्फ नौवीं और दशबी कक्षा के छात्रों को विषयाबार पढ़ाई कराते हैं। परंतु 10+2 के कुल तीन सौ पच्चीस छात्रों की पढ़ाई कई वर्षों से नहीं शिक्षक नहीं रहने के कारण हो पा रही है। तदुपरांत भी 10+2 के छात्र छात्राओं के द्वारा परीक्षा दिया जा रहा है। येसे मे सवाल खड़ा होता है कि इन उच्चतर शिक्षा के छात्रों का कॉपी मूल्यांकन कैसे और कौन कर सकेगा। हालात ये है की माध्यमिक उच्च विद्यालय को बिहार सरकार के द्वारा 10+2 कर दिया गया लेकिन शिक्षकों की उत्तम विधि व्यवस्था स्कूल मे मुहैया नहीं कराया जा सका। जिसे लेकर छात्रों का भविष्य अधेड़ मे लटका हुआ है। इस सम्बंध जानकारी देते हुए स्कूल के प्रभारी मृत्युंजय पांडेय ने बताया की पिछले कई वर्षों से इस स्थित का सामना करना पड़ रहा है। और कई बार विभाग को लिखित आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया परंतु आज तक इस पर विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किया जा सका और समस्या यूही बनी पडी है। और आज छात्राये स्कूल मे जहां तहां बैठकर परीक्षा देने के लिए मजबूर है।