शेखपुरा ।। कोरमा थाना क्षेत्र के बटौरा गांव में गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के कारण संजय महतो के पूराना कच्चा मकान धाराशाई हो गया। उसके मलबे में दबकर एक पशुओं की मौत हो गई जबकि दूसरी जानवर जिंदगी मौत से जूझ रहा है। वहीं मकान में सोये बुजुर्ग दंपति घटना से पहले बाहर निकल गये नहीं तो बङी घटना घट सकती थी। वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंचें आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर जानवरों को बाहर निकाला जब तक एक जानवर की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे जानवर का कमर टूट गया है। वहीं इस घटना में संजय महतो को करीब दो लाख रुपए से अधिक की क्षति हुई है। गृहस्वामी ने मामले की सूचना अंचलाधिकारी व कोरमा थाना को दी है। घटना के संबंध में गृहस्वामी संजय महतो ने बताया कि घर के सटे हीं वर्षों पुराना कच्चा मकान बना हुआ था। उसमें मेरे बुजुर्ग माता-पिता रहते थे। गुरुवार की रात में अचानक आई तेज बारिश के कारण घर से सटे उसी पुराने मकान में जानवरों को लाकर बांध दिया था। जहां गुरुवार को आई तेज बारिश के कारण मकान धाराशाई हो गया। उसमें बंधी एक गाय की मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना से पहले मेरे बुजुर्ग माता-पिता बाहर निकल गये थे। नहीं तो अनहोनी हो जाती। वहीं इस संबंध में जब माफो पंचायत के कर्मचारी संदीप कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है आवेदन मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी।