जिले के सभी सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के पहले चरण में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई गई। वहीं दवा खिलाने के पश्चात एक घंटे तक बच्चो को शिक्षकों की निगरानी में रखा गया। मध्य विद्यालय डीहकुसुम्भा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गगौर में डॉ.आशा के नेतृत्व में लगभग 596 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई। मौके पर डॉ.आशा ने बच्चों को स्वस्थ रहने के अनेक टिप्स बताएं। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं दवा खाने से छूट गए हैं, उन्हें दूसरे चरण में 27 सितंबर को दवा दी जाएगी। मौके पर प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ने बताया कि बच्चों में कृमि होने से उनमें कुपोषण और खून की कमी हो जाती है। जिसके कारण थकावट बनी रहती है तथा शारीरिक एवं मानसिक विकास ठीक प्रकार से नहीं हो पाता है। कृमि से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाती है। उन्होंने खुले में शौच न करने आसपास साफ-सफाई रखने फल व सब्जियां धोकर ही प्रयोग करने एवं स्वच्छ पानी का ही प्रयोग करने आदि से कृमि रोग के संक्रमण से बचा जा सकता है।