चलंत लोक अदालत वैन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। शेखपुरा।। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष माननीय जिला जज राजकुमार के द्वारा चलंत लोक अदालत की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह चलंत लोक अदालत जिले के सभी प्रखंडों में 20 सितम्बर से 22 सितम्बर तक लगाया जायेगा। जहां बुधवार को शेखपुरा व घाटकुसुम्भा प्रखंड में चलंत लोक अदालत सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक जारी इस लोक अदालत में सभी तरह के सुलहनीय मामलों का निष्पादन उभय पक्षकारों के बीच सुलह के आधार पर किया जाएगा। जहां बुधवार को चलंत लोक अदालत के माध्यम से बैंक, बिजली,वजन और माप सहित कई ग्राम पंचायत की मामले को सुना गया। जहां वजन और माप मामले की सुनवाई आन द स्पॉट की गई।और पांच हजार की वसूली भी की गई।साथ हीं दो ग्राम पंचायत के मामलों का भी निपटारा किया गया। इस संबंध में माननीय जिला जज राजकुमार ने बताया कि बालसा के निर्देश पर पटना से आई चलंत लोक अदालत की गाड़ी जिले के सभी प्रखंडों में जाकर तिथि वार लोगों के सभी तरह के सुलहनीय मामले पर सुनवाई कर निःशुल्क और त्वरित निष्पादन करेगी। बता दें कि जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजकुमार के द्वारा पूर्व में ही एक पत्र जारी कर चलंत लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न प्रखंडों में मामले के निष्पादन किए जाने की जानकारी दे दी गई थी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि अपने किसी भी तरह के सुलहनीय मामले को इस लोक अदालत के माध्यम से निःशुल्क और त्वरित निष्पादन कराएँ।