शेखपुरा।। कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में 28 जनवरी को घटित चर्चित सामूहिक हत्या मामले में सात महीने से अधिक समय से फरार चल रहे सात नामजद अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। भूमि विवाद को लेकर गांव के अदालत यादव की गोली मारकर हुई हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने दूसरे पक्ष के रामप्रवेश यादव और सार्जन यादव को उसी दिन पीट पीट कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद दोनो तरफ से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जहां एक तरफ से 10 और दूसरी तरफ से सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि एक हत्यारोपी ने गिरफ्तारी के भय से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। जबकि एक आरोपी सर्जन यादव की हत्या कर दी गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि इन दोनों हत्या केस के फरार सात आरोपियों में रवीश कुमार, राजनंदन यादव, सकलदेव यादव, संजय यादव, रंजीत यादव, गुलशन यादव और रामदेव यादव के पुरैना स्थित घरों पर इश्तेहार चिपकाई गई है। उन्होंने बताया कि कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के पहले पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई है।