मेरा नाम शंभू कुमार है , मैं इटोन , इटोन पंचायत , चानन ब्लॉक , लखश्वर जिले से हूँ , मुझे पिछले चार वर्षों से पानी की टंकी की समस्या हो रही है । अब गर्मी आ रही है , अब तक इसका कोई हल नहीं निकला है , जबकि इस मामले में आवेदन डीएम तक गए हैं , जब अमरिंदर कुमार थे तब खुद डीएम ने यहां जांच की थी ।