Transcript Unavailable.

किशनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ़ में एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बना कर दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने दो कमरे से एक लाख नगद सहित 1 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया है। गृहस्वामी चंद्रानंदन झा ने बताया कि हम चार भाई हैं। सभी भाई घर से दूर अलग-अलग जगह रहते हैं। इसी दौरान शनिवार की रात चोर मेरे आवासीय मकान के दो कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। कमरा में रखे बक्सा और आलमारी का ताला तोड़कर एक लाख नगद सहित 1 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। बताया कि चोर पहले कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर आना चाहा लेकिन खिड़की से अंदर आने में सफल नहीं हुए। तो छत पर चढ़कर सीढ़ी के सहारे आंगन आए। उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह पड़ोसी ने फोन कर घटना की सूचना दी। उसके बाद सभी भाई घर आए तो देखा कि दो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। घर में रखे सारे सामान बिखरे थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी है।

निर्मली प्रखंड के डगमारा ओ पी क्षेत्र स्थित वार्ड न0 13 में शनिवार की सुबह अचानक आग लगने से 3 परिवारों के 5 घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। वही अग्निपीड़ित गोसाई मंडल,भुवनेश्वर मंडल व जयराम मंडल ने बताया कि आग की लपटें तेज होने के कारण कुछ भी नही बचाया जा सका,जिस कारण कई बकरियां भी झुलस गईं। वही घर में रखे अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, नकदी, जरूरी दस्तावेज सहित लाखों की संपत्ति जल गई। वही अग्निपीड़ित के बीच घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पूर्व प्रखंड प्रमुख सह पंसस रामप्रवेश कुमार यादव ने अग्निपीड़ित परिवारों से मुलाकात की और सभी को सरकारी स्तर से तत्काल ही सहायता मिलने का आश्वासन दिया गया। पूर्व प्रखंड प्रमुख ने बताया कि घटना के मद्देनजर अंचलाधिकारी को भी अग्निपीड़ितों के द्वारा सूचना दी गई है। इधर, निर्मली सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। स्थल निरीक्षण के बाद अग्निपीड़ितों के बीच सरकारी स्तर से सहायता उपलब्ध करवाया जाएगा।

सुपौल : नदी थाना पुलिस ने स्थायी लाल वारंटी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।जिसे पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जेल भेजे गए लाल वारंटी अभियुक्त थाना क्षेत्र के जोबहा वार्ड 15 निवासी भोपाल राय है।थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जेल भेजे गए व्यक्ति लाल वारंटी अभियुक्त था।जो पिछले 24 वर्षो से फरार चल रहा था।

निर्मली(सुपौल) : नगर के वार्ड संख्या 07 स्थित कोका कोला एजेंसी में बुधवार की रात चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार को काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने का कोशिश किया।लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहा है।घटना की जानकारी तब हुआ जब दुकान के स्टाफ सुबह दुकान खोलने पहुंचे।जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी दुकान संचालक को दिया।सूचना पाकर मौके पर दुकान संचालक पहुंचे और घटना से अवगत हुए।घटना को लेकर दुकान संचालक अभिषेक नायक ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा एजेंसी में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन चोर असफल रहे। उन्होंने कहा कि चोर सिर्फ गल्ले में रखे मात्र 500 रुपए ही चुरा पाए,फिर स्टोर रूम के दरवाजा का तोला तोड़ने लगा,लेकिन ताला तोड़ने के दौरान खट-खट की आवाज सुनाई देने पर आसपास के लोग नींद से जग गए।लोगो के जगते ही चोर वहां से भाग निकले।कहा कि इससे पूर्व भी चोरों द्वारा कई बार हमारे प्रतिष्ठान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है,जिससे संबंधित आवेदन पुलिस को भी दिया गया था लेकिन घटना को कई साल बीतने वाले है लेकिन पुलिस अबतक चोर पर कारवाई नही कर सके।उन्होंने कहा कि बीती रात हुई इस घटना को लेकर भी थाना को आवेदन दिया जाएगा।

थाना क्षेत्र के धरहरा वार्ड 14 में बीते चार जनवरी की रात एक ज्वेलरी दुकान में हुए सेंधमारी कर चोरी की घटना में पुलिस ने गुरुवार को तीन संलिप्त बदमाशों को चोरी किए सामानों के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि बीते 5 जनवरी को धरहरा पंचायत के धरारा वार्ड 14 विवेक चांदमारीवार्ड 14 निवासी प्रिंस कुमार सोनी ने चार जनवरी की देर रात अपने सोना चांदी की ज्वेलरी दुकान से दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चार किलो चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों के चोरी होने को लेकर आवेदन दिया। मामले में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा वार्ड 15 निवासी कुंदन कुमार को उसके घर से चोरी किए चांदी का बड़ा दीप एक पीस, चांदी का छोटा दीप एक पीस, चांदी की अंगूठी 3 पीस, लाल रंग के मोती का माला 7 पीस, पीले रंग का मोती माला 8 पीस, चांदी का बलिया 2 पीस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पूछताछ के बाद कुंदन के निशानदेही पर धरहरा वार्ड 15 निवासी दिलीप कुमार यादव को उसके घर से चांदी का कड़ा 1 पीस, चांदी की अंगूठी 2 पीस, चांदी का बलिया 6 पीस के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद निशानदेही पर किशनपुर थाना क्षेत्र के बेलही शिवपुरी वार्ड 5 निवासी शिव शंकर कुमार के महीपट्टी दुकान से चांदी का बलिया 12 पीस, चांदी का बजरंगबली लॉकेट 11 पीस, चांदी का चांद 3 पीस, चांदी का दुर्गा माता 5 पीस, चांदी का मेडल 2 पीस, तांबा जंतर 60 पीस, गिलट का जंतर 40 पीस बरामद किया। बताया कि आरोपियों के पास से बरामद सामान को जब्त कर लिया। वहीं आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। --------------

आगलगी की घटना में सात परिवार के घरों सहित लाखों की सम्पत्ति जलकर स्वाहा।

थाना क्षेत्र के रामविशनपुर एनएच 57 भगता टोला के पास मंगलवार की देर रात को अज्ञात वाहन की ठोकर एक बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि दीपनगर वार्ड 10 निवासी राजू कुमार (15) पिता शिवनारायण मंडल के एक बाइक से भालुकूप अपने किसी रिश्तेदार के यहां गया था। वापस लौटने के क्रम में रामविशनपुर के भगता टोला पास अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गया। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

सदर अस्पताल परिसर स्थित पुराने सिविल सर्जन कार्यालय में आग लग गई, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। हालांकि, दमकल गाड़ी के आने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में उस भवन में रखे ब्लीचिंग, चूना सहित पुराने कागजात जलकर राख हो गए। आग क्यों और कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। कोई बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बता रहा है तो कोई कुछ और। वैसे इस घटना के पीछे कोई साजिश होने की भी बात कही जा रही है। अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि दोपहर के लगभग बारह बजे उस भवन से धुआं निकल रहा था और जबतक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते भवन के अंदर के भाग को आग ने अपने आगोश में ले लिया। सिविल सर्जन डा. ललन ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया बिजली शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। वैसे छानबीन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उस भवन में चूना व ब्लीचिंग पाउडर रखा हुआ था जो बर्बाद हो गया। बहुत पहले की एक्सपायरी दवा भी रखी हुई थी। मालूम हो कि उक्त भवन में वर्षों पूर्व सिविल सर्जन कार्यालय चलता था। नये भवन बनने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय वहां से हट गया और उसमें जिला यक्ष्मा केंद्र का कार्यालय चलने लगा। जब यक्ष्मा केंद्र को सदर अस्पताल के भवन में शिफ्ट किया गया तो उस पुराने भवन को परित्यक्त घोषित कर दिया। अब सवाल उठता है कि जब उसे परित्यक्त घोषित कर दिया गया तो उस भवन में बिजली कैसे थी। हालांकि, कई लोग दबी जुबान शार्ट सर्किट से आग लगने की बात को नकार रहे हैं। इसके पीछे कोई न कोई साजिश बताया जा रहा है। वैसे असलियत का पता तो जांच के बाद ही चलेगा।

भागलपुर जिले के बिहपुर से वीरपुर तक एनएच 106 पर 105.2 किमी सड़क पर पिछले 9 सालों से सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य मंथर गति से चल रहा है। जिस कारण जिले में पड़ने वाली तकरीबन 65 किमी तक की सड़क पर निर्माण कार्य अबतक अधूरा पड़ा है। निर्माणाधीन इस सड़क पर बरसात होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों को आवाजाही में कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावनाएं बनी रहती है।  जिले के वीरपुर, भीमनगर, रतनपुरा, करजाइन, सिमराही, गणपतगंज, किसान चौक, महेशपुर, कटिंग चौक , पिपरा जैसे बाजारों में सड़कें जर्जर है। अधूरा सड़क निर्माण के कारण लगभग सभी बाजारें प्रभावित हो रहे हैं।  जर्जर सड़कों पर अब जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। यहां आपको बता दें कि बिहपुर से वीरपुर एनएच 106 सड़क चौड़ीकरण को लेकर निर्माण कार्य की प्रक्रिया साल 2014 में शुरू हुआ। इसकी लागत लगभग 7 अरब 80 करोड़ 77 लाख रुपए बताई जा रही है।