इस कार्यक्रम में हम जानेंगे कि कैसे गाँव के लोग मिलकर अपने समुदाय को मजबूत बना रहे हैं। जल संरक्षण, ऊर्जा बचत और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सामूहिक प्रयासों की ताकत को समझेंगे। साथ ही, यह भी जानेंगे कि कैसे छोटे-छोटे कदम मिलकर बड़े बदलाव ला सकते हैं और गाँव के विकास में योगदान दे सकते हैं। क्या आपके समुदाय में ऐसे समूह हैं जो जल संरक्षण, आपदा प्रबन्धन या संसाधन प्रबन्धन पर काम करते हैं? अगर हाँ, तो हमें बताएं कि वे कैसे काम करते हैं? और अगर नहीं, तो इस कार्यक्रम को सुनने के बाद क्या आप अपने समुदाय में ऐसे सामूहिक प्रयास शुरू करने के लिए तैयार हैं?

निर्मली में गौशाला निर्माण को लेकर हुई बैठक

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के झिल्ला डुमरी पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर 7 तथा वार्ड नंबर 6 के महादलित वर्ग के लोगों को बीते 1 वर्ष से नल का शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है जबकि वहां के संवेदक को सरकार द्वारा लगातार रूप से राशि दी जा रही है। 7 फरवरी बुधवार के दिन महादलित परिवार के कई लोगों ने नल जल योजना के खाना पूरी को लेकर आक्रोश जताते कहा कि योजना धरातल पर नहीं है कागज पर है। लोगों का कहना था कि जब नल से जल ही नहीं मिलता है तो भला इस तरह के योजना को सरकार क्यों चला रखी है। महादलित वर्ग की कई महिलाओं ने कहा कि उन सबों को डेढ़ वर्ष से पानी नहीं मिलता और कोई देखने तक को तैयार नहीं है। महिलाओं ने जिला पदाधिकारी सुपौल से इस तरह के धांधली की स्थल पर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

बिहार राज्य के सुपौल जिला से हमारे श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरायगढ़ भपतियाही में स्कूल में कुछ नही है सुविधा। अभी भी जमीन पर होती है पढ़ाई। नही है सौचालय जिस कारण बच्चे स्कूल में नही रहते है

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत में गम्हरिया उपशाखा नहर में बने पुल की दशा दयनीय हो गई हैं। पुल की रेलिंग पूरी तरह टूट चुकी है, जिसके चलते आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते ही रहते हैं।  ढाढा- विशनपुर पथ में रतनपुर पुरानी बाजार को जोड़ने वाले गम्हरिया उपशाखा नहर में बने पुल की दोनों ओर से टूटी रेलिंग राहगीरों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। पुल के बगल में ही सरकारी स्कूल होने के चलते  स्कूल आने वाले कई बच्चे एवं मवेशी गिरकर घायल हो चुके हैं। साथ ही अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहमे रहते हैं। बावजूद इसके पुल की रेलिंग ठीक करवाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि इन पुलों से रोजाना बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों व लोगों की आवाजाही होती रहती है। लेकिन टूटी हुई रेलिंग ठीक करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

मरौना प्रखंड क्षेत्र के छरापट्टी गांव के समीप 11 हजार हाई टेंशन बिजली तार गिर गया है।लिहाजा क्षेत्र के इलाकों में तत्काल बिजली सेवा ठप है।इधर मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के छरापट्टी स्थित 11 हजार वोल्ट वाली हाई टेंशन तार गिर गया है।इसलिए विद्युत सेवा ठप है।हालांकि लाइन मेन को भेजा गया है जल्द विद्युत सेवा बहाल हो जायेगा।

निर्मली शहर के पूर्वी उतरी रिंग बांध सह सड़क विगत कई वर्षों से जर्जर है।लिहाजा लोगो को आवाजाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगो ने बताया कि विगत कई वर्षों से सड़क जर्जर है।कई बार सड़क पर दुर्घटना भी घटित हो चुका है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।लोगो ने कहा कि सड़क जर्जर जैसी समस्याओं को सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को भी अवगत कराया गया है।

सांसद के फंड से लगे हाईमास्ट लाइट खराब,जी हा आपको बता दे कि निर्मली के मुख्य शहर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप लगे हाईमास्ट लाइट महीनो से खराब अवस्था में है।लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।लोगो ने बताया कि बीते एक महीनों से लाइट खराब है नतीजन शाम होते ही मंदिर के चारो तरफ अंधेरा कायम हो जाता है।लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है।लोगो ने स्थानीय सांसद से इस ओर ध्यान देने की बात कही।