सुपौल सदर प्रखंड के सीहे गांव में अतिक्रमण खाली करने पहुंची प्रशासन की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया .दरअसल भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे एनएच 527 ए सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जिसमे रैयतों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की अधिगृहित जमीन और संरचना का कई रैयतों को भुगतान नहीं किया गया है। आरोप यह भी लगाया गया है कि जिसे भुगतान किया गया है उनसे भु-अर्जन विभाग के कर्मी द्वारा मोटी कमीशन ली गई. इसके बावजूद भी कई ऐसे लोग है जिन्हे पूर्ण रूप से भुगतान नहीं किया गया और इस बीच सीओ सदर आज पुलिस बल और संबंधित विभागीय कर्मी के साथ स्थल पर पहुंच कर अतिक्रमण खाली करवाने लगे। जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगो ने जमकर हंगामा किया। स्थिति की नजाकत को देखते हुए प्रशासन की टीम ने स्थानीय गणमान्य लोगों के मदद से मामला को काफी मशक्कत के बाद शांत किया और अतिक्रमण खाली कराने की कवायद शुरु कर दी और लोगो से उनकी शिकायत का आवेदन उच्य अधिकारीयों को देने को कहा गया .मालूम हो कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली यह सड़क मधुबनी के उच्चैठ स्थान से सहरसा महिषी के तारा स्थान तक जाएगी। यह सड़क तीन धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी और आर्थिक दृष्टीकोण से ये काफी महत्वपुर्ण मानी जाती है .

पिपरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट-- सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर बनाया गया यात्री शेड कहीं अतिक्रमण का शिकार तो कहीं अस्तित्व ही खोने की कगार पर है। पिपरा प्रखंड की बात करें तो इस पथ पर निर्मली बाजार, कटैया रही, कटैया गोठ में बने यात्री शेड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। तत्कालीन विधायक विश्वमोहन कुमार के विधायक कोष से बना निर्मली तथा कटैया रही एवं अनूप लाल यादव के विधायक कोष से बना कटैया गोठ में यात्री शेड सब का एक जैसा हाल है। निर्मली तथा कटैया गोठ का यात्री शेड जहां अतिक्रमण का शिकार बना हुआ है वहीं कटैया रही का यात्री शेड जर्जर स्थिति में है। निर्मली चौक व कटैया चौक पर बने यात्री शेड को जहां कुछ स्थानीय लोगों ने इस पर अवैध कब्जा जमा लिया है। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का शिकार होना पड़ता है। एक ओर सरकारी भवनों को अतिक्रमणमुक्त कराने की बात की जाती है वहीं दूसरी तरफ यात्री शेड पर कब्जा को कोई देखने वाला नहीं है। अवैध रूप से कब्जा की ओर न तो पुलिस प्रशासन का ही ध्यान जाता है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का। स्थानीय लोगों ने बताया कि यात्री शेड निर्माण होने के बाद कुछ सालों तक ठीक रहा। दूर दराज से आए लोग शेड में आकर आराम करते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षो से इस यात्री शेड पर अवैध रूप से कब्जा है। यात्री शेड के अंदर बैठने का स्थान पर कूड़ेदान से कम नहीं है। आज की तारीख में यह यात्री शेड किसी काम का नहीं हैं। जिस कारण यात्रियों को पास के किसी दुकान में बैठ कर समय गुजारना पड़ता है। तेज धूप व वर्षा में यात्री चाय पान आदि की दुकानों मे बैठकर गाड़ी का इंतजार करते हैं।

मरौना प्रखंड के दक्षिण पंचायत के रतहो गांव वार्ड 5 में अतिक्रमित सड़क और बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर वार्ड सदस्य सहित कुल 21-22 क़ी संख्या मे ग्रामीणों ने सुपौल डीएम,निर्मली एसडीएम,सीओ मरौना को आवेदन देकर सड़क और सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने क़ी मांग क़ी है।दिए गए आवेदन मे कहा गया है कि दबंगों के द्वारा विभिन्न खाता खेसरा के जमीन और सड़को को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।जिस कारण लोगो को आने जाने के लिए रास्ता तक नही बचा है।लोगो ने कहा की पगडंडी के सहारे आवाजाही करने पर लोग मजबूर है।लोगो ने प्रशासन ने जल्द अतिक्रमण मुक्त हटाने का गुहार लगाया है।