इस कार्यक्रम में हम जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम और असमान बारिश के पैटर्न से उत्पन्न हो रहे जल संकट पर चर्चा करेंगे। "मौसम की मार, पानी की तकरार" से लेकर "धरती प्यासी, आसमान बेपरवाह" जैसे गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार किया जाएगा। हम समझेंगे कि कैसे सूखा और बाढ़ दोनों ही हमारे जल संसाधनों को प्रभावित कर रहे हैं, और इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत स्तर पर क्या समाधान हो सकते हैं। हम आपसे जानना चाहते हैं – आपके इलाक़े में पानी की क्या स्थिति है? क्या आपने कोई जल संरक्षण के उपाय अपनाए हैं? या आप इस दिशा में कोई क़दम उठाने की सोच रहे हैं?

बुजुर्गों द्वारा सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत निर्मली पंचायत के शिवनगर में शिवनगर ग्रामस्तरीय फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित इस बहुभोज में सैकड़ों की संख्या में बुजुर्गों ने भाग लिया। इस दौरान जाति-पांति व धर्म से ऊपर उठकर एक पांति में बैठकर भोजन कर बुजुर्गों ने वहां मौजूद युवा पीढ़ी को सामाजिक समरसता की पाठ सिखाई। इस मौके पर स्थानीय मुखिया कपिलेश्वर सिंह, अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, गोविंदपुर ग्राम स्तरीय फेडरेशन के अध्यक्ष मोहन मंडल, वयोवृद्ध कमलनारायण सिंह, स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के पदाधिकारी ज्योतिष कुमार झा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में बुजुर्ग जो अपने आप को अकेला महसूस करते हैं उनमें नया उमंग जगता है। कार्यक्रम के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता बालगोविंद मेहता, श्याम सिंह सहित स्थानीय बुजुर्गों का सहयोग रहा।

Transcript Unavailable.