थाना क्षेत्र के धरहरा वार्ड 14 में बीते चार जनवरी की रात एक ज्वेलरी दुकान में हुए सेंधमारी कर चोरी की घटना में पुलिस ने गुरुवार को तीन संलिप्त बदमाशों को चोरी किए सामानों के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि बीते 5 जनवरी को धरहरा पंचायत के धरारा वार्ड 14 विवेक चांदमारीवार्ड 14 निवासी प्रिंस कुमार सोनी ने चार जनवरी की देर रात अपने सोना चांदी की ज्वेलरी दुकान से दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चार किलो चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों के चोरी होने को लेकर आवेदन दिया। मामले में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर धरहरा वार्ड 15 निवासी कुंदन कुमार को उसके घर से चोरी किए चांदी का बड़ा दीप एक पीस, चांदी का छोटा दीप एक पीस, चांदी की अंगूठी 3 पीस, लाल रंग के मोती का माला 7 पीस, पीले रंग का मोती माला 8 पीस, चांदी का बलिया 2 पीस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पूछताछ के बाद कुंदन के निशानदेही पर धरहरा वार्ड 15 निवासी दिलीप कुमार यादव को उसके घर से चांदी का कड़ा 1 पीस, चांदी की अंगूठी 2 पीस, चांदी का बलिया 6 पीस के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद निशानदेही पर किशनपुर थाना क्षेत्र के बेलही शिवपुरी वार्ड 5 निवासी शिव शंकर कुमार के महीपट्टी दुकान से चांदी का बलिया 12 पीस, चांदी का बजरंगबली लॉकेट 11 पीस, चांदी का चांद 3 पीस, चांदी का दुर्गा माता 5 पीस, चांदी का मेडल 2 पीस, तांबा जंतर 60 पीस, गिलट का जंतर 40 पीस बरामद किया। बताया कि आरोपियों के पास से बरामद सामान को जब्त कर लिया। वहीं आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। --------------