भपटियाही थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार चौक पर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव की सूचना पर स्थल पर पहुंचकर एक युवक को देसी कट्टा तथा गोली के साथ गिरफ्तार की। गिरफ्तार युवक एक खेमे के मदद के लिए वहां पहुंचा था जिसे देखकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हथियार सहित धर दबोचा और उसे थाना ले आया। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जाएगा।

पत्नी एवं उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। घटना प्रतापगंज थाना के गोविंदपुर पंचायत के वार्ड नं. 4 में घटित हुई थी।

एक महीने से गायब है युवती,माता-पिता ने लगाया अपहरण का आरोप

राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत के गणपतगंज बाजार के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गणपतगंज बाजार के पास धरहरा रोड में एक बाइक बीआर 50 एसी 0642 पर सवार धरहरा वार्ड 10 निवासी नीतीश कुमार और वार्ड 11 निवासी गौतम कुमार के पास से चार बोतल प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ बरामद किया। मौके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की पथरागौरधैय पंचायत के वार्ड नंबर 8 भूरा गांव में गुरुवार की रात्रि चोरों ने घर में घुस कर जेवरात, नकदी सहित करीब 11 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना भगीरथ ठाकुर के घर में हुई। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि रात में अपने आवास में दूसरे कमरे में सोए हुए थे। देर रात चोर उनके एक अन्य कमरे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसा और आलमारी का ताला तोड़ उसमें रखे करीब 8 लाख के गहने और तीन लाख कैश की चोरी कर ली। इस बात की जानकारी सुबह हुई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलही गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 7 लाख नगद सहित करीब 9 लाख की चोरी कर चंपत हो गया। गृहस्वामी मोहन यादव ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना को दिए आवेदन में कहा कि शनिवार की रात हम अपने दरवाजे पर सोए हुए थे, मेरा बेटा और बहू रिश्तेदारी में चला गया था। इसी दौरान रात के करीब तीन बजे मेरे आंगन में कुछ लोगों के बोलने की आहट आई। इसी दौरान जब हम आंगन गए तो देखा कि घर खुला हुआ था और घर में रखा बक्सा नहीं था। तभी मुझे और आशंका बढ़ गई तब मैं पत्नी के साथ चारों तरफ खोजबीन करने लगा और छत पर गया तो बक्सा रखा हुआ था और बक्सा का ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे 7 लाख रुपया जो जमीन रजिस्ट्री के वास्ते रखे थे उसे ले लिया। 25 भरी चांदी का जेवर गायब था। यह सब देख कर जब मैं घर के आसपास देखने लगा तो घर के पिछवाड़े में केला के बगीचे में कुछ लोगों के बोलने की आवाज सुनाई दी। जिसमें से एक व्यक्ति को पहचान भी पाया। उसको खदेङकर पकड़ने का प्रयास किया तो वह मुझे चकमा देकर भाग गया। इस मामले में थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही है।

किशनपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर कोसी पूर्वी तटबंध स्थित थरिया चौक के समीप एक बोलेरो सहित भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच के रास्ते अवैध शराब की खेप बोलेरो से कोसी पूर्वी बांध होते हुए किशनपुर की ओर आने वाला है। सूचना के आलोक में सत्यापन हेतु गठित टीम के साथ 04:30 बजे पुलिस को भेजा गया। थरिया के समीप कोसी पूर्वी बांध पर पहुंचकर आने-जाने वाले वाहनों की चेंकिग प्रारंभ की गई। सुबह 05:45 बजे एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी उत्तर दिशा से थरिया चौक के तरफ आते हुए दिखाई दी जो पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया तो चालक एवं उसपर बैठा एक व्यक्ति गाडी को छोड़कर भाग गया। घना कोहरा एवं घनी बस्ती रहने के कारण भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस की कार्रवाई को देखकर राहगीर एवं आसपास के लोग जमा होने लगे। वाहन की तलाशी लेने पर 750 एमएल का 07 कार्टन, कुल-89 बोतल, 375 एमएल का 25 कार्टन तथा 180 एमएल का 15 कार्टन कुल मिलाकर 428.550 लीटर बरामद हुआ। मामले में वाहन मालिक सहित दो अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रहा है।

किशनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ़ में एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बना कर दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने दो कमरे से एक लाख नगद सहित 1 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया है। गृहस्वामी चंद्रानंदन झा ने बताया कि हम चार भाई हैं। सभी भाई घर से दूर अलग-अलग जगह रहते हैं। इसी दौरान शनिवार की रात चोर मेरे आवासीय मकान के दो कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। कमरा में रखे बक्सा और आलमारी का ताला तोड़कर एक लाख नगद सहित 1 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। बताया कि चोर पहले कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर आना चाहा लेकिन खिड़की से अंदर आने में सफल नहीं हुए। तो छत पर चढ़कर सीढ़ी के सहारे आंगन आए। उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह पड़ोसी ने फोन कर घटना की सूचना दी। उसके बाद सभी भाई घर आए तो देखा कि दो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। घर में रखे सारे सामान बिखरे थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी है।

सुपौल : नदी थाना पुलिस ने स्थायी लाल वारंटी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।जिसे पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।जेल भेजे गए लाल वारंटी अभियुक्त थाना क्षेत्र के जोबहा वार्ड 15 निवासी भोपाल राय है।थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जेल भेजे गए व्यक्ति लाल वारंटी अभियुक्त था।जो पिछले 24 वर्षो से फरार चल रहा था।

निर्मली(सुपौल) : नगर के वार्ड संख्या 07 स्थित कोका कोला एजेंसी में बुधवार की रात चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार को काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने का कोशिश किया।लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहा है।घटना की जानकारी तब हुआ जब दुकान के स्टाफ सुबह दुकान खोलने पहुंचे।जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी दुकान संचालक को दिया।सूचना पाकर मौके पर दुकान संचालक पहुंचे और घटना से अवगत हुए।घटना को लेकर दुकान संचालक अभिषेक नायक ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा एजेंसी में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन चोर असफल रहे। उन्होंने कहा कि चोर सिर्फ गल्ले में रखे मात्र 500 रुपए ही चुरा पाए,फिर स्टोर रूम के दरवाजा का तोला तोड़ने लगा,लेकिन ताला तोड़ने के दौरान खट-खट की आवाज सुनाई देने पर आसपास के लोग नींद से जग गए।लोगो के जगते ही चोर वहां से भाग निकले।कहा कि इससे पूर्व भी चोरों द्वारा कई बार हमारे प्रतिष्ठान में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है,जिससे संबंधित आवेदन पुलिस को भी दिया गया था लेकिन घटना को कई साल बीतने वाले है लेकिन पुलिस अबतक चोर पर कारवाई नही कर सके।उन्होंने कहा कि बीती रात हुई इस घटना को लेकर भी थाना को आवेदन दिया जाएगा।