भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में स्टेशन चौक पर अवस्थित नर्मदेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया। 21 और 22 जनवरी को अष्टयाम, महाप्रसाद एवं आतिशबाजी और दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। जानकारी दी गई कि 22 जनवरी की शाम जागरण का भी आयोजन किया जाएगा। सफाई कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला महामंत्री कुणाल ठाकुर कर रहे थे। मौके पर जिला मंत्री महेश देव, नगर अध्यक्ष राहुल झा, नगर महामंत्री रानू, आंबेडकर संस्थान के सचिव चंदन पासवान, प्रकाश राम, वीरेंद्र पासवान, संतोष मरीक, राजेश मंडल, आशीष मिश्रा, दीपक मंडल ,मनीष चौधरी, नारद पासवान आदि मौजूद रहे।

सदर प्रखंड अंतर्गत लौकहा पंचायत के लौकहा बाजार स्थित मध्य विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शिक्षा संवाद में भाग लिया। शिक्षा संवाद में स्कूली बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसका लाभ लेकर बच्चे अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। गरीबी पढ़ाई में बाधा नहीं हो सकती है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है। इससे मेधावी छात्र उच्च शिक्षा पा सकते हैं। सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भारी संख्या में शिक्षकों की भर्ती कर रही है। कल्याणकारी योजनाएं जैसे पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाएं, लड़की को पढ़ाना है। महिलाएं पढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा। स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड से मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढाई कर सकते हैं जिस क्षेत्र में पढ़ना चाहते हैं उस क्षेत्र में पढ़ सकते हैं। शिक्षा वह हथियार है जिससे बड़ा कोई अस्त्र-शस्त्र नहीं है। रोजगार करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री उद्यम योजना से कर सकते हैं। सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था काफी सुदृढ हो चुकी है। छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। शिक्षक भी समय से विद्यालय आ रहे हैं बच्चे भी पहले से अधिक आने लगे हैं। बाल विवाह पर जिलाधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र में लड़की की शादी करना कानूनी अपराध है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्यवाही भी हुई है। उन्होंने छात्रों से भी कहा कि कम उम्र शादी का आपलोग विरोध भी करिये। कम उम्र में शादी करने से लड़कियों की शरीर सही तरह से विकसित नहीं हो पाता है तथा कई तरह के गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी, डीपीओ स्थापना राहुलचंद्र चौधरी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विवेकानंद, बीपीएम चंदन कुमार, मुखिया सबरी देवी, विद्यालय प्रधान राकेश भारती, संतोष कुमार चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी आदि शिक्षक व अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान प्रतापगंज प्रखंड के भवानीपुर दक्षिण पंचायत की उप मुखिया रीता देवी ने के पक्ष में 10 और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 6 मत गिरे। इस तरह उप मुखिया ने 4 मतों से अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही।

स्व.कर्पुरी ठाकुर शताब्दी समारोह को सफल बनाने का जदयू कार्यकर्ताओं ने लिया निर्णय। आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटनरी कालेज ग्राउंड में आयोजित होना है कार्यक्रम।

रौशन राय,निर्मली(सुपौल) : विद्यालय समय में विद्यालय से अनुपस्थित रहते है प्रधान सहित सहायक शिक्षक चलाई गई खबर का असर देखने को मिला है।मामले को लेकर जानकारी देते हुए निर्मली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद सिंह ने बताया कि संबंधित विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति को रद्द कर दिया गया है,साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा जा रहा है।मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालय रुपौली पुनर्वास में प्रधान शिक्षक सहित सहायक शिक्षक स्कूल से गायब थे,जिससे संबंधित खबर सुपौल मोबाइल पर चलाया गया था।जिसका असर देखने को मिला है।

रौशन राय,निर्मली(सुपौल) : भूमि विवाद निपटारे को लेकर शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।आयोजित जनता दरबार में निर्मली थानाध्यक्ष पंकज कुमार,राजस्व अधिकारी डोली कुमारी सहित अंचल कर्मी मौजूद रहे।जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित एक नया मामला आए,जबकि पूर्व से एक मामला लंबित पड़े थे,इस प्रकार कूल 02 मामले हुए।जिसमे से एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका।हालांकि अगली जनता दरबार में सुनवाई की तिथि तय की गई है।इस मौके पर कई फरियादी व पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

पिपरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट-- सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर बनाया गया यात्री शेड कहीं अतिक्रमण का शिकार तो कहीं अस्तित्व ही खोने की कगार पर है। पिपरा प्रखंड की बात करें तो इस पथ पर निर्मली बाजार, कटैया रही, कटैया गोठ में बने यात्री शेड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। तत्कालीन विधायक विश्वमोहन कुमार के विधायक कोष से बना निर्मली तथा कटैया रही एवं अनूप लाल यादव के विधायक कोष से बना कटैया गोठ में यात्री शेड सब का एक जैसा हाल है। निर्मली तथा कटैया गोठ का यात्री शेड जहां अतिक्रमण का शिकार बना हुआ है वहीं कटैया रही का यात्री शेड जर्जर स्थिति में है। निर्मली चौक व कटैया चौक पर बने यात्री शेड को जहां कुछ स्थानीय लोगों ने इस पर अवैध कब्जा जमा लिया है। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का शिकार होना पड़ता है। एक ओर सरकारी भवनों को अतिक्रमणमुक्त कराने की बात की जाती है वहीं दूसरी तरफ यात्री शेड पर कब्जा को कोई देखने वाला नहीं है। अवैध रूप से कब्जा की ओर न तो पुलिस प्रशासन का ही ध्यान जाता है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का। स्थानीय लोगों ने बताया कि यात्री शेड निर्माण होने के बाद कुछ सालों तक ठीक रहा। दूर दराज से आए लोग शेड में आकर आराम करते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षो से इस यात्री शेड पर अवैध रूप से कब्जा है। यात्री शेड के अंदर बैठने का स्थान पर कूड़ेदान से कम नहीं है। आज की तारीख में यह यात्री शेड किसी काम का नहीं हैं। जिस कारण यात्रियों को पास के किसी दुकान में बैठ कर समय गुजारना पड़ता है। तेज धूप व वर्षा में यात्री चाय पान आदि की दुकानों मे बैठकर गाड़ी का इंतजार करते हैं।

जिला मुख्यालय स्थित भेलाही के ब्रह्मस्थान परिसर में नव निर्मित कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापना के बाद प्राण-प्रतिष्ठा की गई। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चार दिनों से पूजा-अर्चना जारी थी। बाहर से आए विद्वान पंडितों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा व पूजा-अर्चना का कार्य संपन्न कराया गया। मूर्तिदाता सुदर्शन झा के द्वारा हवन-पूजन व महाआरती की गई। भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। श्रद्धालुओं द्वारा जय श्रीकृष्ण का नारा लगाया जा रहा था। पूजा-अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर माहौल भक्तिमय बना था। इससे पूर्व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बीते सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई थी, जो पूरे गांव का भ्रमण किया था। मंदिर में प्रतिमा स्थापना के बाद गुरुवार की संध्या मंदिर परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खीर, पूड़ी, सब्जी आदि ग्रहण किया। भंडारा का कार्यक्रम संध्या से देर रात तक जारी रहा। इस अवसर पर कीर्तन भजन व प्रवचन का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और खूब आनंद उठाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के भंडारे से लोगों में भक्ति भाव तथा आस्था बनी रहती है और लोग भगवान के भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में मूर्तिदाता सुदर्शन झा व अनंत झा के अलावे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद यादव, सचिव राजेंद्र कामत व कोषाध्यक्ष बबलू कामत समेत योगेंद्र यादव, प्रमोद झा, उमेश कुमार, टिबलू ठाकुर, रूदो कामत, शिवशंकर कामत, डा. सत्य नारायण यादव, प्रवीण झा, राज कुमार, महेश्वर कामत, मनीष बिहारी, मन्नु कुमार, कुलकुल कुमार, भूपेंद्र पंडित सहित अन्य ग्रामीण जुटे हुए थे।

प्रखंड क्षेत्र की कटहरा-कदमपुरा पंचायत के उत्क्रमित उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय कदमपुरा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक सत्यनारायण मंडल की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ राजकुमार चौधरी, आरओ रविकांत एवं सीडीपीओ रंजना कुमारी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के सभी बच्चों को नियमानुकूल सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ता बिहार को प्रदर्शित करने वाला शिक्षा संवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए की गई अच्छी पहल है। बिहार सरकार ने पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के सभी आयामों पर ध्यान दिया है। बीडीओ एवं आरओ रविकांत ने कहा कि शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए सरकार ने पहल करते हुए मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उन्नयन बिहार, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मिशन दक्ष, टोला सेवक, तालिमी मरकज, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, प्री मैट्रिक स्कालरशिप, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन मेधावृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आदि चलाई जा रही है। अभिभावक को भी जागरूक होने की जरूरत है। बच्चों को यूनिफार्म में स्कूल भेजें। क्योंकि स्कूल की पोशाक बच्चों की शान है। पढ़ाई में छात्र के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी तपस्या करनी पड़ती है। सभी अभिभावक कम से कम शाम का समय बच्चों के साथ बितावें। अधिकारियों ने बच्चों संग भी संवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, छात्रा, अभिभावक के साथ बीपीएम मनीष कुमार के अलावा शिक्षक अंजना कुमारी, नरेंद्र कुमार निर्मल, रौशन कुमार, रिंकू कुमारी, मुमताज आलम, वैद्यनाथ कुमार साह सहित अन्य उपस्थित थे।  

जिला मुख्यालय स्थित सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में 15-21 जनवरी 2024 की अवधि में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (आपदा प्रबंधन विभाग बिहार) के तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग से विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य के सभी अभियंत्रण महविद्यालय एवं पालिटेक्निक संस्थानों में 21 जनवरी 2024 की अवधि में विभिन्न तिथियों को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त के आलोक में संस्थान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदित हो कि राज्य स्तर पर पूर्व के वर्षों से ही प्राधिकरण द्वारा 15-21 जनवरी को भूकंप सुरक्षा सप्ताह के रूप में चिन्हित किया गया है एवं इस अवधि में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार अंतर्गत सुपौल जिला भूकंप के जोन-5 में स्थित है जो सर्वाधिक संवेदनशील जोन है। अतः इस जिले हेतु उक्त कार्यक्रम का आयोजन अंत्यत महत्वपूर्ण है। इन कार्यक्रमों के आयोजन से जिले के अभियंत्रण महाविद्यालय में अध्ययनरत असैनिक अभियंत्रण संकाय के छात्रों की तकनीकी क्षमता का वर्धन की जा सकेगी एवं भविष्य में इस जिले हेतु भूकंप सुरक्षा की रूप रेखा तैयार की जा सकती है। कार्यक्रम का उद्धघाटन सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय के असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष मु. हुसैन एवं संस्थान के असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष सौरभ कुमार निराला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संस्थान स्तर पर प्राचार्य डा. अच्युता नन्द मिश्रा की अध्यक्षता में विभागाध्यक्ष (असैनिक अभियंत्रण) सह नोडल पदाधिकारी सौरभ कुमार निराला एवं असैनिक अभियंत्रण विभाग के अन्य सहायक प्राध्यापक आशीष आनंद, नंदन कुमार राजू, विवेक कुमार, अजमत रजा, अचिंत रंजन, ओम प्रकाश सिंह द्वारा सक्रिय रूप से योगदान किया गया।