लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने को ले जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस बाबत किशनपुर प्रखंड के अंदौली पंचायत के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बच्चों को दवा खिलाई गई। कार्यक्रम का उद्धाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि फाइलेरिया या हाथी पांव कुरूपता व अपंगता की बीमारी है। इससे बचाव का सबसे सरल और आसान उपाय है कि साल में एक बार चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) राउंड के दौरान पांच साल तक लगातार बचाव की दवा का सेवन किया जाए। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता की टीम जब किसी के घर जाए तो उसके सामने दवा का सेवन अवश्य करें। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन अगले 17 दिन तक होगा, जिसमें तीन दिन बूथ स्तर पर तथा 14 दिन घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जाएगीा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में आइसीडीएस, जीविका,शिक्षा, पंचायतीराज, नगर निकाय एवं अन्य विभागों के अलावे विश्व स्वास्थ्य संगठन, पिरामल,पीसीआइ और सीफार जैसी स्वयंसेवी संस्थाएं भी स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान कर रही हैं। सिविल सर्जन डा. ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाला एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जिसे आमतौर पर हाथी पांव भी कहा जाता है। कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में फाइलेरिया से संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया के प्रमुख लक्षण हाथ और पैर या हाइड्रोसिल में सूजन का होना होता है। प्रारंभिक अवस्था में इसकी पुष्टि होने के बाद जरूरी दवा सेवन से इसे रोका जा सकता है। इसके लिए लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. दीप नारायण ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में 02 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली, 06 वर्ष से 15 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। लोगों द्वारा अल्बेंडाजोल का सेवन आशा की उपस्थिति में चबाकर किया जाना है। कार्यक्रम में छूटे हुए घरों में आशा कर्मियों द्वारा पुनः भ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी।उन्होंने बताया 02 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, प्रसव पश्चात सात दिनों तक और गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाई जानी है। कार्यक्रम में डीपीएम मिन्नतुल्लाह, डीपीसी बालकृष्ण चौधरी, मन्नू कुमारी, पीसीआई के जिला को-आर्डिनेटर प्रिंस कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर शनिवार को सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के सभा कक्ष में सेक्टर पदाधिकारी की बैठक की गई। बैठक में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली संजय कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायगढ़ भपटियाही श्वेता नित्यानंद भार्गव सहित अन्य शामिल थे। फैसला लिया गया कि 41 विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के सभी मतदान केदो का भेद नक्शा जल्द बनाया जाएगा ताकि मतदाताओं को मतदान करने में परेशानी नहीं हो। बैठक में मतदान केदो से संबंधित कई आवश्यक निर्णय लिए गए।

सरस्वती पूजा को लेकर भपटियाही थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। नए थाना अध्यक्ष किशोर कुमार के अध्यक्षता में हुई बैठक में अंचलाधिकारी राकेश रंजन सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में फैसला लिया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान सभी लोग शांति बरतेंगे और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही उसकी जानकारी थाना को दिया जाएगा। फैसला लिया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान कहीं भी डीजे का प्रयोग नहीं होगा और मूर्ति विसर्जन में भी लोग सतर्कता बरतेंगे ताकि छात्र-छात्राओं के बीच कहीं पर कोई आपसी मतभेद नहीं उभरे।।

नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह का विधिक संघ वीरपुर के पुस्तकालय भवन में कैंप कोर्ट के बाद विधिक संघ वीरपुर की ओर से वरीय उपाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया। संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण राण द्वारा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय वीरपुर एवं विधिक संघ वीरपुर के अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा स्वागत समारोह के बाद न्यायालय परिसर में 20 करोड़ की लागत से बन रहे 10 कोर्ट भवन एवं 70 लाख की लागत से बन रहे लायर्स हाल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसीजेएम रागनी कुमारी, एसडीजेएम हेमन्त कुमार, जेएम सचिन कुमार सहित संघ के वरीय अधिवक्ता किशन प्रसाद यादव, पूर्व सचिव श्यामानंद मिश्र, पूर्व कार्यकारणी अध्यक्ष राज नारायण देव, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं शिवनाथ साहू, संयुक्त सचिव एसपी मंडल, विपिन कुमार, मिथिलेश आचार्य, अधिवक्ता मृत्युंजय सिंह, भोला प्रसाद जायसवाल, अनिल कुमार झा, ललन सिंह, नागेश्वर यादव, चंद्रशेखर वर्मा, अशोक खेरवार, सत्यनारायण साह, प्रमोद कुमार, सुबोध कुमार शर्मा, अभिषेक आनन्द, विकास रंजन, राजीव रंजन, प्रकाश कुमार, रोमा सिंह, संध्या झा, सीता कुमारी आदि सभी अधिवक्ता मौजूद थे।

समाहरणालय में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रांतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्र लोकेशन, पहुंच पथ, एएमएफ से संबंधित सारी जानकारी संग्रह करने के लिए निदेशित किया गया। भ्रमण के क्रम में भेद्य टोलों, व्यक्तियों को चिन्हित करने तथा भेद्यता के कारकों को भी चिन्हित कर उनके ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा करने का निदेश दिया गया। सभी थानाध्यक्षों को लाइसेंस आर्म्स का सत्यापन कराने तथा गैर कानूनी आर्म्स रखने वाले का पता लगाने के लिए भी निदेशित किया गया है। पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने दायित्वों को अच्छी तरह समझ लेने तथा निर्वाचन के दौरान लापरवाही न हो उसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदान केंद्र लोकेशन सत्यापित कर 10 फरवरी तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

छातापुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अपर थानाध्यक्ष विधि-व्यवस्था आजाद लाल मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिला मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठकों के कारण अनुमंडल प्रशासन व प्रखंड प्रशासन के अधिकारी शामिल नहीं हो पाए। वहीं थानाध्यक्ष भी अपराध संगोष्ठी में सामिल होने हेतु सुपौल में थे। अपर थानाध्यक्ष सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर जिला प्रशासन से मिले दिशा-निर्देशों से लोगों को अवगत कराया। जबकि इस संदर्भ में थाना क्षेत्र के गणमान्य व जनप्रतिनिधि से मंतव्य लिया गया। कहा कि पूजा आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में आपसबों का सहयोग अपेक्षित है। पूजा आयोजन व ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए पूजा कमेटी को आयोजन से पूर्व आवेदन देकर विधिवत प्रक्रिया पूरा करने का अनुरोध किया। आवेदन में प्रतिमा विसर्जन हेतु स्थान व रूटचार्ट का उल्लेख करना अनिवार्य है। कहा कि पूजनोत्सव में डीजे बजाने तथा अश्लील गीतों पर सख्त प्रतिबंध है। दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित पूजा कमेटी के विरुद्ध विधि सम्मत कानुनी कार्रवाई हो सकती है। बैठक में शामिल लोगों ने पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने का अनुरोध किया। वहीं विधि-व्यवस्था संधारण में अपेक्षित सहयोग देने के प्रति आश्वस्त किया गया। बैठक में पुअनि चंद्रशेखर सिंह के अलावे शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, सुकदेव प्रसाद भगत, मु हसन अंसारी, रघुनंदन पासवान, शिवकुमार भगत, सुशील कुमार मंडल, शंभू सिंह, किशोर कुमार मुन्ना, रामटहल भगत, गुंजन भगत, संतोष साह, उपेंद्र शर्मा, मो नुरुद्दीन, चंदन राम, सुमन साह, परमेश्वर मंडल, मो जफीर, शशि कुमार सिंह, महेंद्र मंगरदैता, पुष्पराज मोंटी, नवीन भगत, परमानंद मंडल, परमेश्वर पासवान, रमेश सरदार, मु खुर्शीद आलम, मुन्ना पांडेय, सगमलाल मुखिया, प्रवेज हयात, सुबोध सरदार, प्रमोद मेहता, संजय यादव, मु हीरा, सुरेश कुसियैत, भरत शर्मा, दफेदार रमेश रंजन, राजदेव पासवान, जयप्रकाश कुमार, प्रमोद पासवान, ताराचंद राम आदि थे।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा मिर्च में लगने वाले माइट कीट और इसके नियंत्रण की जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

शुक्रवार को फाइलेरिया दिवस के अवसर पर सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के मध्य विद्यालय दाहूपट्टी के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय प्रधान ललिता कुमारी तथा वहां के शिक्षक और शिक्षिकाओं के अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय पोषक क्षेत्र के सभी जगह पर जाकर लोगों में फाइलेरिया रोग से होने वाली परेशानी को बताया और इस बाबत कई नारे लगाए। छात्र-छात्राओं ने कहा कि 10 फरवरी से 12 फरवरी तक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को फैलारिया का टैबलेट दिया जाना है इसलिए कोई भी छात्र-छात्रा उसे तिथि को अपने घरों में नहीं रहे और विद्यालय पहुंचे पहुंचे।

हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर किसी भी विषय की पुस्तक पढ़ सकेंगे। शिक्षा विभाग ने ई लाट्स एप से सरकारी स्कूलों के किताबों को भी डिजिटल किया है। 12वीं कक्षा तक की सभी पुस्तकों को आनलाइन कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों के बच्चे क्यूआर कोड स्कैन कर किसी भी चैप्टर को आनलाइन पढ़ सकते हैं। बिहार शिक्षा परियोजना एससीईआरटी ने सभी विषयों की किताबों को डिजिटल किया है। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही किताब मोबाइल में उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद बच्चे मोबाइल पर अपना पाठ आसानी से पढ़ सकेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर ही ई लाट्स एप के लिए क्यूआर कोड का प्रचार करने का निर्देश दिया है।