कोसी प्रभावित सुपौल जिले की बंजर जमीन अब बेकार नहीं रहेगी। ऐसी जमीन में किसान औषधीय सुगंधित खस की खेती कर सकते हैं। इस खेती के लिए सरकार किसानों को मदद भी देगी। जिले में पहले दफे खस खेती को लेकर विभाग को लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके तहत जिले में इस वर्ष 15 हेक्टेयर खेतों में इसकी खेती की जाएगी। इस खेती पर विभाग द्वारा किसानों को 76125 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा। फिलहाल खस खेती को लेकर किसानों से आवेदन लिए जा रहे हैं। दरअसल राज्य के 9 जिलों में औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती के लिए जलवायु उपयुक्त पाया गया है। चिन्हित इन नौ जिलों में सुपौल भी शामिल है। चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत फसल विविधीकरण योजना के तहत इस खेती के लिए जिला को लक्ष्य देकर सुगंधित एवं औषधीय पौधों और शुष्क बागवानी फसलों के क्षेत्र का विस्तार किया जाना है। इस खेती पर किसानों को अनुदान देकर उनकी आय में वृद्धि किया जाना मुख्य मकसद है। ----------------------------- कृषि विभाग की बेवसाइट पर करना पड़ेगा आवेदन फसल विविधीकरण योजना के तहत खस खेती करने के इच्छुक किसान न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर तथा अधिकतम चार हेक्टेयर क्षेत्र के लिए अनुदान का फायदा उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उद्यान निदेशालय कृषि विभाग की बेवसाइट पर फसल विविधीकरण योजना पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ---------------------------- किसानों की बढ़ेगी आमदनी खस एक प्रकार का घास है जो सुखे की स्थिति एवं जलजमाव दोनों में उगाया जा सकता है। इसकी खेती विभिन्न प्रकार की जमीन में आसानी से उगाया जा सकता है। खासकर वैसी जमीन जिसमें अन्य महत्वपूर्ण फसलों का उत्पादन नहीं किया जा सकता है वहां पर खस का उत्पादन कर भूमि का उपयोग एवं उसकी जड़ों से उच्च गुणवत्ता का तेल प्राप्त किया जा सकता है। इससे किसानों की आमदनी में वृद्धि की जा सकती है।

ठगी का शिकार हुई महिला न्याय पाने पहुंची थाना, जी हां आपको बता दे कि मामला निर्मली थाना क्षेत्र से जुड़ा है।जहां क्षेत्र के दर्जनों महिला सोमवार को निर्मली थाना पहुंचे ।जहां महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र के मझारी गांव का एक लड़का लोन और राशन देने के नाम पर तीन तीन हजार रुपए की दर से करीब सैकड़ों महिलाओं से लाखो रुपए की ठगी कर लिया।जिसके बाद वह फरार हो गया।लेकिन महिलाओं ने रविवार को युवक को पकड़ा और पैसे की डिमांड कर दी।लेकिन मामला बढ़ गया और बात थाने तक आ गई।हालंकि पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

विवादित जमीन का दाखिल खारिज नहीं हो रहा है

बिहार सरकार द्वारा साक्षमता परीक्षा नियमावली में संशोधन किए जाने के खिलाफ रायगढ़ भपटियाही प्रखंड के कई शिक्षकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय गेट पर पहुंचकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना था कि सरकार उन सब के साथ बार-बार सौतेला व्यवहार कर रही है और सक्षमता परीक्षा के नाम पर मानसिक रूप से प्रसारित करने में लगी है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल के उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण रंजन सत्येंद्र कुमार अशोक कुमार मेहता आदि ने कहा कि वह सब बिहार शिक्षक एकता मंच के बैनर चले प्रखंड इकाई सरायगढ़ भारतीय ही के सभी शिक्षक ऐसे नियमावली का विरोध कर रहे हैं। कहां की सिनेमा बिल्ली का पूरे बिहार के शिक्षक विरोध कर रहे हैं और वह सभी अपने चट्टानी एकता के बाल सरकार को ऐसी बात आदेश को वापस लेने पर बाध्य कर देंगे।

किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलही गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 7 लाख नगद सहित करीब 9 लाख की चोरी कर चंपत हो गया। गृहस्वामी मोहन यादव ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना को दिए आवेदन में कहा कि शनिवार की रात हम अपने दरवाजे पर सोए हुए थे, मेरा बेटा और बहू रिश्तेदारी में चला गया था। इसी दौरान रात के करीब तीन बजे मेरे आंगन में कुछ लोगों के बोलने की आहट आई। इसी दौरान जब हम आंगन गए तो देखा कि घर खुला हुआ था और घर में रखा बक्सा नहीं था। तभी मुझे और आशंका बढ़ गई तब मैं पत्नी के साथ चारों तरफ खोजबीन करने लगा और छत पर गया तो बक्सा रखा हुआ था और बक्सा का ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे 7 लाख रुपया जो जमीन रजिस्ट्री के वास्ते रखे थे उसे ले लिया। 25 भरी चांदी का जेवर गायब था। यह सब देख कर जब मैं घर के आसपास देखने लगा तो घर के पिछवाड़े में केला के बगीचे में कुछ लोगों के बोलने की आवाज सुनाई दी। जिसमें से एक व्यक्ति को पहचान भी पाया। उसको खदेङकर पकड़ने का प्रयास किया तो वह मुझे चकमा देकर भाग गया। इस मामले में थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच की जा रही है।

सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग में पथरा के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार युवक की इलाज के क्रम नेपाल के एक नर्सिंग होम में मौत हो गई। इधर स्थानीय लोगों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं युवक की मौत पर परिवार वालों में कोहराम मच गया है। मृतक जिले के पिपरा थाना अंतर्गत निर्मली वार्ड नंबर 2 ब्रह्मदेव मंडल का पुत्र पप्पू कुमार के रूप में पहचान हुई है। मृतक के चाचा ईश्वर मंडल ने बताया कि मेरा भतीजा मैट्रिक की परीक्षा इस वर्ष देने वाला था। जिस मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड को निकालने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर सुपौल जा रहा था। इसी दौरान सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग में पथरा के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने उसे जबरदस्त ठोकर मार कर मौके से फरार हो गई। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने उसका पीछा करते हुए उसे ट्रक को सुपौल सदर थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ के समीप रोकवाया और चालक समेत ट्रक को पिपरा पुलिस के हवाले किया। मृतक तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था। सड़क हादसे में जख्मी होने के उपरांत उसे शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जख्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं नेपाल के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इधर मौत से घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा। मामले में विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लोगों के घर तक नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा चलाए गए नल जल योजना का लाभ सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के लालगंज पंचायत के मझौआ गांव के लोगों को नहीं मिलता है। हर घर नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार ने मुख्यमंत्री नल जल योजना चला रखी है। नल जल योजना धरातल पर सही रूप से उतर सके उसके लिए पीएचडी विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन हो यह रहा है की अधिकांश योजनाएं धरातल पर मात्र दिखावा बना हुआ है। लालगंज वार्ड नंबर 4 मझौआ गांव का योजना उसका सीधा उदाहरण है। वार्ड के अधिकांश परिवारों तक नल का जल नहीं पहुंच रहा है।

करजाईन बाज़ार से बायसी कालीस्थान तथा गोसपुर चौक से सितुहर तक जानेवाली सड़क राहगीरों व वाहन चालकों के लिए कोढ़ में खाज बन गई है। कई गांवों को जोड़नेवाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी इस सड़क को किस खता की सजा मिल रही है यह शायद किसी को मालूम नहीं हो रहा है। कुछ वर्ष पूर्व जीर्णोद्धार के नामपर खानापूर्ति के बाद सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बयां करती है। दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसे भी होते रहते हैं।   जगह-जगह टूटी सड़क से होकर निकला राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अब तो हालत यह है कि भाड़े के वाहन इस मार्ग से जाने को कतराते हैं। अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं। खासकर करजाईन पंचायत भवन के समीप, स्कूल के नजदीक, मुस्लिम टोला के पास तो सड़क की हालत जर्जर बन गई है। पता नहीं कब हादसा हो जाए। इसका डर सालता रहता है। परमानंदपुर मुखिया बीबी खातून, करजाईन मुखिया ललिता देवी, उपमुखिया अमरनाथ साह, पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार मिश्र, गोपाल शारदा, प्रो. दिलीफ कुमार मिश्र, ललन गुरुमैता, तारानंद यादव, अब्दुल मोतलीव उर्फ बेचन, अशोक झा, मु. अखलाक सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने अविलम्ब इस ओर पहल करने की मांग की है। ताकि राहगीरों को मुसीबत नहीं झेलने पड़े।

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर पंचायत के लालपुर वार्ड 13 की सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने 27 मई 2018 को ग्रामीण कार्य प्रमंडल वीरपुर के द्वारा 77 लाख 78 हजार राशि की लागत से एनएच 106 से बैद्यनाथपुर-रघुनाथपुर तक 4.5 किलोमीटर ग्रामीण सड़क की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के बाद विभागीय संवेदक ने आनन-फानन में कार्य स्थल पर बोर्ड लगा दिया। 2021 में संवेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ कराया गया लेकिन आधा अधूरा छोड़ दिया गया। जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क की हालात जर्जर हो चुकी है। इस पर आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बरसात के दिनों में जगह-जगह पर गड्ढे रहने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिससे स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को चलने में परेशानी होती हैं। वर्षों से सड़क जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है। लालपुर निवासी पिंटू सिंह ने बताया कि लगभग 5 साल बीत जाने के बाद भी सड़क का कार्य पूरा नहीं किया जा चुका है। इससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान ही क्षेत्रीय विधायक ने भी आश्वासन दिया कि पुराने टेंडर को रद कर दिया गया है। ज्यादा बजट से नया टेंडर जारी किया गया है। चुनाव के बाद काम शुरू हो जाएगा। चुनाव बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क की स्थिति जस की तस ही बनी हुई है। महेंद्र मेहता एवं राजेश शर्मा ने बताया कि हमलोग सरकार को टैक्स देते हैं बदले में धोखा मिलता है। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कुलानंद यादव ने बताया कि विभागीय अधिकारी से जांच करवाकर प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार संवेदक से संपर्क कर जल्द ही शेष काम किया जाएगा।

किशनपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर कोसी पूर्वी तटबंध स्थित थरिया चौक के समीप एक बोलेरो सहित भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच के रास्ते अवैध शराब की खेप बोलेरो से कोसी पूर्वी बांध होते हुए किशनपुर की ओर आने वाला है। सूचना के आलोक में सत्यापन हेतु गठित टीम के साथ 04:30 बजे पुलिस को भेजा गया। थरिया के समीप कोसी पूर्वी बांध पर पहुंचकर आने-जाने वाले वाहनों की चेंकिग प्रारंभ की गई। सुबह 05:45 बजे एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी उत्तर दिशा से थरिया चौक के तरफ आते हुए दिखाई दी जो पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया तो चालक एवं उसपर बैठा एक व्यक्ति गाडी को छोड़कर भाग गया। घना कोहरा एवं घनी बस्ती रहने के कारण भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस की कार्रवाई को देखकर राहगीर एवं आसपास के लोग जमा होने लगे। वाहन की तलाशी लेने पर 750 एमएल का 07 कार्टन, कुल-89 बोतल, 375 एमएल का 25 कार्टन तथा 180 एमएल का 15 कार्टन कुल मिलाकर 428.550 लीटर बरामद हुआ। मामले में वाहन मालिक सहित दो अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रहा है।