बसन्तपुर प्रखंड अंतर्गत संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद्र में बुजुर्गों के लिए मेगा   स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के सक्षम परियोजना के तहत आयोजित शिविर का शुभारम्भ अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल, उपाध्यक्ष बच्चेलाल मंडल, सचिव कंचन देवी, वयोवृद्ध कमल नारायण सिंह, नुनुलाल पासवान आदि ने फीता काटकर किया। शिविर में आंख, हड्डी, जेनरल फिजिसियन, फिजियो सहित अन्य बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा क्षेत्र के प्रतापगंज, राघोपुर, बसन्तपुर एवं छातापुर के नौ पंचायतों के बुजुर्गों की जांचकर निःशुल्क दवाई एवं उचित परामर्श दिया गया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीकांत सिंकर, डॉ. एम रहमान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रूबाना यासमीन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिभूषण चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नवल किशोर ने बुजुर्गों मरीजों की जांच की। संस्था के पदाधिकारी शिवचरण तोमर ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से संबंधित 300 से अधिक बुजुर्ग मरीज की जांचकर दवाई दी गई। साथ ही आंख से संबंधित मरीजों की जांचकर जिन्हें चश्मा की जरूरत होगी उन्हें निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर के संचालन में जितेंद्र झा, राजकुमार मिश्र, नूर आलम, प्रकाश कुमार, रूपेश कुमार मंडल, दिनेश ठाकुर, रूपेश कुमार मेहता, मो., हाशिम, पंकज मेहता, रामजी, विशंभर लाल दास , दिनेश शर्मा, शत्रुघ्न सिंह आदि का सहयोग रहा।

आज बहुत खुशी का माहौल है । केंद्र में पहले से ही एनडीए की सरकार है और आज बिहार में भी एनडीए की सरकार बनी है । इससे विशेष रूप से हमारे बिहारियों को सीधा लाभ होगा ।

कोसी नदी के कछार में भपटियाही पंचायत के गढ़िया गांव के वार्ड नंबर आठ में रविवार 28 जनवरी को लोगों ने एक विशाल का अजगर को पकड़ा है। अजगर लोगों के घर के तरफ बढ़ रहा था उसी समय किसी की नजर उसे पर पड़ी और दो लोगों ने उसे घर दबोचा है। कहा जा रहा है कि अजगर यदि लोगों के घरों में जाता तो कुछ नुकसान हो सकता था लेकिन समय रहते लोगों ने बचा लिया और अजगर को कब्जे में ले लिया। लोगों का कहना है कि यह अजगर कोसी नदी के किनारे से गांव तक पहुंचा है। अजगर को देखने के लिए काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे हैं।

जिला पदाधिकारी सुपौल ने शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के प्रांगण में बना रहे साइंस पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रधान सुधीर कुमार यादव से कहा कि एक सप्ताह के अंदर साइंस पार्क का निर्माण कार्य पूरा कर ले ताकि छात्र-छात्राओं को उसका लाभ मिलने लगे। उन्होंने कहा कि साइंस पार्क छात्र-छात्राओं को नई दुनिया से जोड़ने में सहायक होगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आज के समय में जहां विज्ञान काफी आगे बढ़ गया है वैसे समय में साइंस पार्क छात्र-छात्राओं के पढ़ाई में गति लेगा और वह प्रतिदिन नए-नए चीजों से अवगत होंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में बना रहे साइंस पार्क काफी उद्देश्य परक होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 45 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साइंस पार्क का निर्माण शुरू कराया गया है।

बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बुजुर्ग संसाधन केंद्र संस्कृत निर्मली के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के अध्यक्ष सीताराम मंडल ने राष्ट्र ध्वज फहराया सलामी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चे को कापी व कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही अध्यक्ष सहित स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के पदाधिकारी ज्योतिष कुमार व शिवचरण तोमर ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया व अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख विजय कुमार यादव ने झंडा तोलन किया और उसे अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्वेता अंचलाधिकारी राकेश रंजन महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी मुखिया विजय कुमार यादव सहित पंचायत समिति के सदस्य प्रखंड कार्यालय कर्मी अंचल कार्यालय कर्मी तथा प्रखंड के सभी विभागों के कर्मी मौजूद थे। झंडोतोलन तोलन के बाद सभी प्रखंड कृषि भी कार्यालय पहुंचे जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने झंडो तोलन किया। जीविका कार्यालय में बीपीएम विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय में प्रोफेसर सूर्यनारायण मेहता जदयू कार्यालय में सुरेश प्रसाद सिंह भपटियाही थाना में थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्रा ने झंडो तोलन किया। प्रखंड के अन्य जगहों पर भी झंडौ तौलन किया गया।

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मेरी मां की मेरा देश का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए एसपीआरजे कन्या शाला ट्रस्ट घाटकोपर मुंबई की लड़कियां गुवाहाटी से मुंबई तक के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है। यह लड़कियां मुंबई से अन्य साधन से गुवाहाटी पहुंची थी और वहां से 21 जनवरी को साइकिल लेकर मुंबई के लिए नेशनल हाईवे के रास्ते चली है जिसे 15 फरवरी को गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई तक पहुंचना है और वहां साइकिल यात्रा का समापन होगा। साइकिल यात्रा में लड़कियों के साथ चल रहे प्रोफेसर संजय पाटिल प्रोफेसर डॉक्टर सचिन दुबे प्रोफेसर डॉक्टर शिवाजी में थे प्रोफेसर डॉक्टर आरती वर्मा नलिनी पाटिल नॉन टीचिंग स्टाफ चंद्र का घोरपडे आदि ने बताया कि वह सब अपने ट्रस्ट के वार्षिक शताब्दी के अवसर पर गुवाहाटी से मुंबई तक साइकिल यात्रा शुरू किए हैं जिसमे लड़कियां शामिल है। बताया कि साइकिल यात्रा के माध्यम से हम सभी लोगों के बीच में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मेरी माटी मेरा देश का संदेश दे रहे हैं।

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्मली में पब्लिक और प्रशासन के बीच फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पब्लिक की टीम ने 15 ओवर में 89 रन बनाए ।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशासन की टीम ने 13 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट से टूर्नामेंट को जीत लिया ।जिसके बाद प्रशासनिक टीम में काफी उत्साह देखा गया।वही आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रशासन की तरफ से निर्मली एसडीएम ने शानदार प्रदर्शन किया।उन्होंने ने टीम के लिए चार विकेट चटके साथ ही 13 रन बनाए जिसमे दो चौका शामिल है।हालांकि पब्लिक टीम की ओर से भी कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।आयोजित इस टूर्नामेंट में विनर और रनर दोनो टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।वही आयोजित इस टूर्नामेंट को लेकर पब्लिक टीम के कप्तान और प्रशासन टीम के कप्तान ने क्या कुछ कहा सुनिए जुबानी..

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्मली शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय सारणी के अनुसार झंडोतोलन कार्यक्रम हुआ।जहां प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ गण्यमान लोग भी मौजूद रहे।इस दौरान सभी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दिया।साथ ही राष्ट्र गान गाए।आपको बता दे कि अनुमंडल कार्यालय निर्मली परिसर में एसडीएम संजय कुमार, एसडीपीओ आवास में एसडीपीओ राजू रंजन कुमार,प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख वाशिद अहमद,निर्मली थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दिया।वही आपको बता दे की निर्मली थाना परिसर में झंडोतोलन कार्यक्रम के मद्देनजर सजावट और रंगोली आकर्षक का केंद्र बना रहा।

ध्वजारोहण के संबंध में , निर्मली में उप - मंडल प्रशासन द्वारा समय सारिणी जारी की गई है । आपको बता दें कि ध्वजारोहण सुबह 9 बजे उप - मंडल कार्यालय निर्मली में किया जाएगा , उसके बाद प्रशासनिक संघ निर्मली में सुबह 9.10 बजे उप - मंडल अस्पताल में किया जाएगा । निर्मली 9.15 बजे हरिप्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली 9.20 बजे प्रखंड कार्यालय निर्मली 9.35 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय निर्मली 9.40 बजे निचला रजिस्टर कार्यालय निर्मली 9.45 बजे 9 : 50 बजे इमारत निर्मली ई . किसान भवन निर्मली 09:55 बजे क्षेत्रीय निरीक्षक कार्यालय निर्मली 10:00 बजे निर्मली पुलिस स्टेशन 10.05 बजे पुस्तकालय सेवा संस्थान 10.15 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली 10.00 बजे 20 मिनट नगर पंचायत निर्मली 10ः30 मिनट ब्लॉक रिसोर्स सेंटर निर्मली 10ः30 मिनट बाजार धर्मशाला निर्मली 10ः45 मिनट चैंबर ऑफ कॉमर्स निर्मली 10ः55 मिनट ट्रेड यूनियन निर्मली 11ः05 मिनट