लोगों के घर तक नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा चलाए गए नल जल योजना का लाभ सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के लालगंज पंचायत के मझौआ गांव के लोगों को नहीं मिलता है। हर घर नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार ने मुख्यमंत्री नल जल योजना चला रखी है। नल जल योजना धरातल पर सही रूप से उतर सके उसके लिए पीएचडी विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन हो यह रहा है की अधिकांश योजनाएं धरातल पर मात्र दिखावा बना हुआ है। लालगंज वार्ड नंबर 4 मझौआ गांव का योजना उसका सीधा उदाहरण है। वार्ड के अधिकांश परिवारों तक नल का जल नहीं पहुंच रहा है।

करजाईन बाज़ार से बायसी कालीस्थान तथा गोसपुर चौक से सितुहर तक जानेवाली सड़क राहगीरों व वाहन चालकों के लिए कोढ़ में खाज बन गई है। कई गांवों को जोड़नेवाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी इस सड़क को किस खता की सजा मिल रही है यह शायद किसी को मालूम नहीं हो रहा है। कुछ वर्ष पूर्व जीर्णोद्धार के नामपर खानापूर्ति के बाद सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बयां करती है। दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसे भी होते रहते हैं।   जगह-जगह टूटी सड़क से होकर निकला राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अब तो हालत यह है कि भाड़े के वाहन इस मार्ग से जाने को कतराते हैं। अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं। खासकर करजाईन पंचायत भवन के समीप, स्कूल के नजदीक, मुस्लिम टोला के पास तो सड़क की हालत जर्जर बन गई है। पता नहीं कब हादसा हो जाए। इसका डर सालता रहता है। परमानंदपुर मुखिया बीबी खातून, करजाईन मुखिया ललिता देवी, उपमुखिया अमरनाथ साह, पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार मिश्र, गोपाल शारदा, प्रो. दिलीफ कुमार मिश्र, ललन गुरुमैता, तारानंद यादव, अब्दुल मोतलीव उर्फ बेचन, अशोक झा, मु. अखलाक सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने अविलम्ब इस ओर पहल करने की मांग की है। ताकि राहगीरों को मुसीबत नहीं झेलने पड़े।

बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के शिवनगर- रानीगंज चौक स्थित बजरंगबली मंदिर पर आयोजित नवाह अष्टयाम संकीर्तन व महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 51 कन्याओं ने भाग लिया। शोभायात्रा बजरंगबली मंदिर से निकलकर कोसी नदी से कलश भरकर पुनः मंदिर परिसर पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जयकारे  से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि नवाह अष्टयाम संकीर्तन एवं महायज्ञ नौ दिनों तक चलेंगे। समाज में सुख व शान्ति तथा सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा की भावना से यह आयोजन किया गया है । साथ ही समाज में भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामदेव यादव, कोषाध्यक्ष योगेंद्र यादव, शोभनन्द कुमार, हृदय नारायण यादव, राजेंद्र यादव,  देवनारायण मंडल, अनिल कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, रमेश यादव, गोपाल कुमार, रामचंद्र यादव, संतोष कुमार यादव, राम प्रसाद यादव, विपिन कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, शम्भू यादव, अजय सहित ग्रामीण जुटे  हुए हैं।

नगर परिषद सुपौल के सभागार में मुख्य पार्षद राघवेंन्द्र झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को 2024-25 के आगामी बजट और संपत्ति कर की आन लाइन प्रक्रिया यानि क्यू आर कोड को प्रभावी बनाने सहित अन्यान्य मामलों को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक की गई।.जिसमें नगर परिषद सुपौल के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। बैठक की शुरुआत आगामी बजट में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वार्ड पार्षदों से विचार मांगे गए। जिसमें कई वार्ड पार्षदों ने पटेल चौक पर एक पार्क,भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को पिपरा रोड में लगाने और मिसाइल मेन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा को गनीमत हुसैन पथ में लगाने का विचार दिया। वहीं इस दौरान वार्ड पार्षद गगन ठाकुर ने शहर के स्टेशन चौक ,पटेल चौक को अतिक्रमण मुक्त करने की भी मांग उठाई। बैठक में मुख्य पार्षद ने संपत्ति कर आनलाइन प्रक्रिया यानी क्यूआर कोड के बारे में बताया कि नगर परिषद के द्वारा अबतक 9500 परिवारों में क्यू आर कोड लगाया जा चुका है। जो परिवार बचे हैं उनसे भी मिलकर क्यू आर कोड लगाने को कहा जायेगा ताकि संपत्ति कर जमा करने की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के द्वारा संपत्ति कर वसूली को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर फिर से कैंप लगाया जायेगा ताकि नगर का विकास सुचारु रूप से जारी रह सके। बैठक में वार्ड पार्षदों से फंड के अनुरूप आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्डों से योजनाओं के प्रस्ताव भी देने को कहा। मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर के हटिया पर नीचे सब्जी मार्केट और ऊपर विवाह भवन बनाने का प्रस्ताव है। जिससे नगर परिषद को आमदनी भी आएगी वहीं इस विवाह भवन से भी लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने शहर को स्वच्छ औऱ सुंदर बनाने को लेकर लोगों से अपील करते कहा कि वो कचरा यत्र तत्र न फेंकें,कचरा वाहन के पहुंचने पर ही उसमें कचरा डालें,शहर की सड़कों को स्वच्छ और सुंदर बनाना सभी नागरिकों का दायित्व है। कहा शहर को सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता दूत रखने पर भी विचार किया जा रहा है,जो गाङी जाने पर भी कचरा को ससमय कचरा वाहन में न डालकर सङक पर फेंकने वालों को चिन्हित करेगा। फिर उन्हें इस बात के लिए जागरूक करेगा कि वो अपना कचरा गाङी आने पर उसी में डालें अगर इससे भी बात नहीं बनी तो ऐसे लोगों से नगर परिषद फाइन भी वसूलेगा। जिसमें स्वच्छता दूत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। वहीं चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता में ब्राउंज मेडल लाने वाली वार्ड नंबर 2 के विमलेंदु ठाकुर की पुत्री मालिवका को नगर परिषद परिवार की तरफ से सम्मानित भी किया गया। मुख्य पार्षद ने कहा कि आगे से नगर परिषद परिवार की तरफ से ऐसे बच्चों को सम्मानित किया जायेगा जो खेल और शिक्षा में नगर परिषद का नाम बुलंद करते हैं। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा कि आगामी बजट के बाबत पार्षदों से सलाह लेने के लिए बैठक की गई थी। बैठक में आए सलाह को बजट में प्रोविजन देते हैं और आने वाले समय में वह काम करेंगे। हमलोगों की कोशिश है कि इस बार का बजट समग्र रूप से अच्छा हो, ताकि हर रूप से शहर का विकास कर सकें। पिछले साल का बजट भी 105 करोड़ का था और इस बार भी उसी के आसपास का होगा।

अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर पंचायत के लालपुर वार्ड 13 की सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने 27 मई 2018 को ग्रामीण कार्य प्रमंडल वीरपुर के द्वारा 77 लाख 78 हजार राशि की लागत से एनएच 106 से बैद्यनाथपुर-रघुनाथपुर तक 4.5 किलोमीटर ग्रामीण सड़क की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के बाद विभागीय संवेदक ने आनन-फानन में कार्य स्थल पर बोर्ड लगा दिया। 2021 में संवेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ कराया गया लेकिन आधा अधूरा छोड़ दिया गया। जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क की हालात जर्जर हो चुकी है। इस पर आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बरसात के दिनों में जगह-जगह पर गड्ढे रहने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिससे स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को चलने में परेशानी होती हैं। वर्षों से सड़क जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है। लालपुर निवासी पिंटू सिंह ने बताया कि लगभग 5 साल बीत जाने के बाद भी सड़क का कार्य पूरा नहीं किया जा चुका है। इससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान ही क्षेत्रीय विधायक ने भी आश्वासन दिया कि पुराने टेंडर को रद कर दिया गया है। ज्यादा बजट से नया टेंडर जारी किया गया है। चुनाव के बाद काम शुरू हो जाएगा। चुनाव बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क की स्थिति जस की तस ही बनी हुई है। महेंद्र मेहता एवं राजेश शर्मा ने बताया कि हमलोग सरकार को टैक्स देते हैं बदले में धोखा मिलता है। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कुलानंद यादव ने बताया कि विभागीय अधिकारी से जांच करवाकर प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार संवेदक से संपर्क कर जल्द ही शेष काम किया जाएगा।

किशनपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर कोसी पूर्वी तटबंध स्थित थरिया चौक के समीप एक बोलेरो सहित भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएच के रास्ते अवैध शराब की खेप बोलेरो से कोसी पूर्वी बांध होते हुए किशनपुर की ओर आने वाला है। सूचना के आलोक में सत्यापन हेतु गठित टीम के साथ 04:30 बजे पुलिस को भेजा गया। थरिया के समीप कोसी पूर्वी बांध पर पहुंचकर आने-जाने वाले वाहनों की चेंकिग प्रारंभ की गई। सुबह 05:45 बजे एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी उत्तर दिशा से थरिया चौक के तरफ आते हुए दिखाई दी जो पुलिस वाहन को देखते ही भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया तो चालक एवं उसपर बैठा एक व्यक्ति गाडी को छोड़कर भाग गया। घना कोहरा एवं घनी बस्ती रहने के कारण भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस की कार्रवाई को देखकर राहगीर एवं आसपास के लोग जमा होने लगे। वाहन की तलाशी लेने पर 750 एमएल का 07 कार्टन, कुल-89 बोतल, 375 एमएल का 25 कार्टन तथा 180 एमएल का 15 कार्टन कुल मिलाकर 428.550 लीटर बरामद हुआ। मामले में वाहन मालिक सहित दो अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रहा है।

मृत्युभोज पूर्ण प्रतिबंध एवं कुरीति मिटाओ-देश बचाओ अभियान के संदेश को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय अंतर्गत बीबीसी कालेज सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डा. अमन कुमार ने कहा कि कुरीति के खिलाफ सभी सामाजिक संगठन, समाजसेवी, बुद्धिजीवी को समाज के हित में खड़ा होने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर समाज को इस संकट की घड़ी में तन-मन-धन से साथ देना चाहिए और मृत्यु भोज का बहिष्कार होना चाहिए। जीवित अवस्था में माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा भोज है। कार्यशाला में नारायण साह, अमित कुमार सागर, दिनेश राम, देवेन्द्र यादव, भोला मंडल, सिकेन्द्र यादव, हरिबोल यादव, ओम प्रकाश चौधरी, केशव कुमार, आशीष झा, माधव कामत, अनिल कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर सुपौल लौटी नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 2 की बेटी मालविका का नगर परिषद में भव्य स्वागत किया गया। मालूम हो कि नगर परिषद वार्ड नंबर 2 निवासी विमलेंदु ठाकुर की बेटी मालविका राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल में ब्रांज मेडल हासिल की है। बताया गया कि एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन आफ इंडिया के तहत तमिलनाडु में 18 से 22 जनवरी तक खेले गए मैच में खेलो इंडिया मैच में बिहार कबड्डी टीम का हिस्सा रही। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मालविका ने बिहार को तीसरा स्थान दिलाकर ब्रांज मेडल हासिल किया। मालविका के सुपौल पहुंचने पर नगर परिषद कार्यालय परिसर में उसका भव्य स्वागत किया गया। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा सुपौल कि बेटी ने नगर परिषद ही नहीं बल्कि पूरे जिले के साथ बिहार का भी नाम रोशन किया है। हमलोगों ने पहले ही मन बनाया था कि सुपौल की बेटी का नगर परिषद के द्वारा स्वागत किया जाएगा। जो आज मौका मिला और नगर परिषद के सभी पार्षद की उपस्थिति में प्रस्ताव लेकर आज सम्मानित किया गया। उप मुख्य पार्षद रजिया परवीन ने कहा आज खुशी की बात है कि सुपौल की बेटी हमारी बहन सुपौल के साथ राज्य का भी नाम रोशन कर रही है। इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, उपमुख्य पार्षद रजिया प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने फूल माला और गुलदस्ता देकर मालविका का स्वागत किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अब बेटियां सिर्फ पढ़ाई लिखाई ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी परचम लहरा रही है। मालविका को देखकर अब और भी बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ेगी। मालविका ने मेडल जीतकर न सिर्फ बिहार का बल्कि सुपौल का भी नाम रौशन किया है।

राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना भी कार्तिकेय धनजी ने शुक्रवार को सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी ली तथा विद्यालय प्रांगण में बने साइंस पार्क को दिखा। अपने 1 घंटे के निरीक्षण में राज्य परियोजना निदेशक ने विद्यालय के तमाम व्यवस्थाओं को नजदीक से जाना तथा छात्र-छात्राओं से भी प्रश्नोत्तर किया। उन्होंने विद्यालय प्रधान सुधीर कुमार यादव से जानकारी लिया कि विद्यालय में कितने छात्र-छात्रा का नामांकन है और नियमित उपस्थिति क्या है तो प्रधान ने कहा कि वहां 500 से लेकर 600 तक छात्र-छात्रा प्रतिदिन कक्षा आ जाते हैं। परियोजना निदेशक ने विद्यालय प्रांगण में बंद है खेल मैदान के बारे में भी जानकारी लिया।

सुपौल, सुनील कुमार: सुपौल जिला मुख्यालय स्थित जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया, मेल को लेकर किसानों में उत्सुकता देखी गईl मेला का उद्घाटन जिला अधिकारी व कृषि विभाग के वरीय अधिकारी द्वारा किया गयाl मेले में किसानों द्वारा कई प्रकार के यंत्रों की खरीदारी भी की गईl