भपटियाही थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार चौक पर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव की सूचना पर स्थल पर पहुंचकर एक युवक को देसी कट्टा तथा गोली के साथ गिरफ्तार की। गिरफ्तार युवक एक खेमे के मदद के लिए वहां पहुंचा था जिसे देखकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हथियार सहित धर दबोचा और उसे थाना ले आया। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जाएगा।