सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवचंद मुखिया टोला सदानंदपूर में बुधवार को फाइलेरिया का टेबलेट खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में कराया गया। विद्यालय में 220 से अधिक बच्चों को फैलरियर का टेबलेट खिलाया गया था जिसमें से 24 से अधिक बच्चे ने उल्टी तथा पेट दर्द होने की शिकायत की। बच्चों के बीमार होने की खबर सुनकर कई अभिभावक विद्यालय प्रांगण में पहुंच गए और चिंता व्यक्त करने लगे। विद्यालय प्रधान उपेंद्र कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दी और उसके बाद अस्पताल का एंबुलेंस विद्यालय प्रांगण में पहुंचा तथा बीमार बच्चों को अस्पताल तक लाया। अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा उपचार होने के बाद बच्चों को गांव भेजा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रामनिवास प्रसाद ने बताया कि ऐसा कभी-कभी हो जाता है कि फाइलेरिया और एल्बेंडाजोल टेबलेट खाने के बाद कुछ बच्चों में असर देखा जाता है। विद्यालय में बच्चों को बीमार होते थे खाने बच्चे भी परेशान हो गए थे।