राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत के गणपतगंज बाजार के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गणपतगंज बाजार के पास धरहरा रोड में एक बाइक बीआर 50 एसी 0642 पर सवार धरहरा वार्ड 10 निवासी नीतीश कुमार और वार्ड 11 निवासी गौतम कुमार के पास से चार बोतल प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ बरामद किया। मौके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।