किशनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित फुलकाहा गांव में बिजली शाट-सर्किट से लगी आग में पांच परिवार का दस घर जलकर राख हो गया। वहीं इस घटना में एक बच्चे की झुलस कर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे बच्चे का सदर अस्पताल सुपौल में इलाज चल रहा है। आग सर्वप्रथम गणेश मुखिया के घर के उपर से जा रही 440 वोल्ट तार में शाट-सर्किट हो जाने के करण लगी। जहां देखते ही देखते उनके पड़ोसी सुरेंद्र मुखिया के घर में लगने के बाद राणा मुखिया सहित नुनु लाल मुखिया, झरीलाल मुखिया के घर को आगोश में ले लिया। जिसमें सभी लोगों के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, नकदी, फर्नीचर का सामान सहित जमीन के कागजात सहित करीब दस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं गणेश मुखिया के घर में रखी एक मोटरसाइकिल व 50 हज़ार नकदी व चार बकरी भी झुलसकर जल गई। सुरेंद्र मुखिया के घर में आग लगने के कारण उनका पुत्र संतोष कुमार (10) की झुलसकर मौत हो गई। वहीं उनका नाती चंदन कुमार (3) भी बुरी तरह से झुलस गया। जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। अगलगी की इस घटना में गणेश मुखिया और सुरेंद्र मुखिया के घर में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। इधर आग लगने के सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इधर सुरेंद्र मुखिया मजदूरी करने के लिए अन्य प्रदेश गया हुआ है। बच्चे की मौत के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। मामले में सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए स्थल पर भेजा गया है और तत्काल सभी पीड़ित परिवार को पालिथीन की व्यवस्था किया जाएगा। उसके बाद सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता दी जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही अधिकारी भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा जा रहा है।