मजुरवा खास रैयती जमीन सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति का धरना चौथे दिन निरंतर जारी रहा। धरना की अध्यक्षता कामरेड जयनारायण यादव ने की, जबकि संचालन कामरेड जन्मजय राई के द्वारा किया गया। धरना को दर्जनों किसान एवं सभी राजनीतिक दल के नेताओं ने संबोधित करते हुए त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय परिसर पशु हास्पिटल में लोगों ने अपनी मांग रखी। बिहार राज्यपाल के द्वारा 11/11/2014 को गैर मजुरवा खास (मालिक) दिये गये आदेश का अनुपालन क्यों नहीं, पीड़ित परिवारों का जमीन के मुआवजा के साथ क्षतिपूर्ति अविलंब करें, गैर मजुरवा खास मालिक अराजीदार या भूधारी रैयती जमीन पर लगे सभी प्रतिबंध वापस लो, विस्थापित करने से पहले स्थापित करने की गारंटी करो, गैरमजुरवा खास रैयती जमीन में रेलवे द्वारा अनाधिकृत भूमिहीन अधिग्रहण जमीन मकान का मुआवजा दो, गैर मजुरवा खास रैयती जमीन की जमाबंदी रद्द करने की साजिश बंद करो, गैर मजुरवा खास रैयती जमीन की जमाबंदी रद्द करने की साजिश बंद करो आदि उनकी प्रमुख मांगें हैं। धरना के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने सभा को संबोधित किया एवं गैर मजुरवा खास रैयती जमीन बचाओ सर्वदलीय संघर्ष समिति को पूर्णरूपेण समर्थन देने का वादा किया। धरना को राज़द नेता कपलेश्वर यादव, राजद नेता सज्जन कुमार संत, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, माले नेता अच्छे लाल मेहता, कामरेड राजेश कुमार यादव, बसंत यादव ने भी संबोधित किया। मौके पर जाप नेता रामानंद यादव, माले से महिला नेत्री चंदा देवी, बौधि यादव, हेलारियन सिंह, श्रवण यादव, अखिलेश यादव, मु. मुस्लिम, भगवानदत्त यादव, परमानन्द यादव, रामदेव यादव, नीतीश कुमार यादव, नवल किशोर मेहता आदि मौजूद थे।