समाहरणालय में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के निमित्त विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रांतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्र लोकेशन, पहुंच पथ, एएमएफ से संबंधित सारी जानकारी संग्रह करने के लिए निदेशित किया गया। भ्रमण के क्रम में भेद्य टोलों, व्यक्तियों को चिन्हित करने तथा भेद्यता के कारकों को भी चिन्हित कर उनके ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा करने का निदेश दिया गया। सभी थानाध्यक्षों को लाइसेंस आर्म्स का सत्यापन कराने तथा गैर कानूनी आर्म्स रखने वाले का पता लगाने के लिए भी निदेशित किया गया है। पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने दायित्वों को अच्छी तरह समझ लेने तथा निर्वाचन के दौरान लापरवाही न हो उसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदान केंद्र लोकेशन सत्यापित कर 10 फरवरी तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।