छातापुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अपर थानाध्यक्ष विधि-व्यवस्था आजाद लाल मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिला मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठकों के कारण अनुमंडल प्रशासन व प्रखंड प्रशासन के अधिकारी शामिल नहीं हो पाए। वहीं थानाध्यक्ष भी अपराध संगोष्ठी में सामिल होने हेतु सुपौल में थे। अपर थानाध्यक्ष सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर जिला प्रशासन से मिले दिशा-निर्देशों से लोगों को अवगत कराया। जबकि इस संदर्भ में थाना क्षेत्र के गणमान्य व जनप्रतिनिधि से मंतव्य लिया गया। कहा कि पूजा आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में आपसबों का सहयोग अपेक्षित है। पूजा आयोजन व ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए पूजा कमेटी को आयोजन से पूर्व आवेदन देकर विधिवत प्रक्रिया पूरा करने का अनुरोध किया। आवेदन में प्रतिमा विसर्जन हेतु स्थान व रूटचार्ट का उल्लेख करना अनिवार्य है। कहा कि पूजनोत्सव में डीजे बजाने तथा अश्लील गीतों पर सख्त प्रतिबंध है। दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित पूजा कमेटी के विरुद्ध विधि सम्मत कानुनी कार्रवाई हो सकती है। बैठक में शामिल लोगों ने पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने का अनुरोध किया। वहीं विधि-व्यवस्था संधारण में अपेक्षित सहयोग देने के प्रति आश्वस्त किया गया। बैठक में पुअनि चंद्रशेखर सिंह के अलावे शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, सुकदेव प्रसाद भगत, मु हसन अंसारी, रघुनंदन पासवान, शिवकुमार भगत, सुशील कुमार मंडल, शंभू सिंह, किशोर कुमार मुन्ना, रामटहल भगत, गुंजन भगत, संतोष साह, उपेंद्र शर्मा, मो नुरुद्दीन, चंदन राम, सुमन साह, परमेश्वर मंडल, मो जफीर, शशि कुमार सिंह, महेंद्र मंगरदैता, पुष्पराज मोंटी, नवीन भगत, परमानंद मंडल, परमेश्वर पासवान, रमेश सरदार, मु खुर्शीद आलम, मुन्ना पांडेय, सगमलाल मुखिया, प्रवेज हयात, सुबोध सरदार, प्रमोद मेहता, संजय यादव, मु हीरा, सुरेश कुसियैत, भरत शर्मा, दफेदार रमेश रंजन, राजदेव पासवान, जयप्रकाश कुमार, प्रमोद पासवान, ताराचंद राम आदि थे।