अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर किसी भी विषय की पुस्तक पढ़ सकेंगे। शिक्षा विभाग ने ई लाट्स एप से सरकारी स्कूलों के किताबों को भी डिजिटल किया है। 12वीं कक्षा तक की सभी पुस्तकों को आनलाइन कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों के बच्चे क्यूआर कोड स्कैन कर किसी भी चैप्टर को आनलाइन पढ़ सकते हैं। बिहार शिक्षा परियोजना एससीईआरटी ने सभी विषयों की किताबों को डिजिटल किया है। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही किताब मोबाइल में उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद बच्चे मोबाइल पर अपना पाठ आसानी से पढ़ सकेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर ही ई लाट्स एप के लिए क्यूआर कोड का प्रचार करने का निर्देश दिया है।