कभी बाढ़ की विभीषिका तो कभी सुखाड़ की मार से परेशान जिले के किसानों के चेहरे अन्य सालों की अपेक्षा इस साल अधिक खिले हुए हैं। वजह इस साल प्रकृति ने किसानों का भरपूर साथ दिया है। जिससे रबी फसल इस साल खिली हुई है। गेहूं के साथ सरसों की फसल हरियाली के साथ पीले फूलों से लदी हुई है। जिसे देख किसान खुशी से झूम रहे हैं। किसानों का कहना है कि रबी मौसम में शामिल तेलहन इस बार पिछले कई वर्षो की अपेक्षा काफी अच्छी है। यदि आगे सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस बार तेलहन की पैदावार पिछले कई सालों के रिकार्ड को तोड़ देगी। हालांकि पिछले कई दिनों से चल रही ठंड ने किसानों की चिता बढ़ा दी है। बावजूद किसान सरसों की हरियाली व पौधे में लगे फूल को देख गदगद हैं।