गांव चलो अभियान के तहत भाजपा बसंतपुर मंडल के तत्वावधान में मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रतनपुर शक्ति केंद्र पुरानी बाजार रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने की। इस दौरान लोकसभा विस्तारक मनोज कुमार मेहता सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि  गांव चलो अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों के बारे में आम जनता को जानकारी दी जाएगी। पार्टी का हर कार्यकर्ता, हर नेता 24 घंटे एक गांव में  रुकेगा। इसको लेकर एक कमिटी का गठन किया गया। कमिटी में शामिल कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों की टीम गांव तथा पंचायत का चयन कर प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्वला योजना , नारी अस्मिता की रक्षा के लिए हर घर शौचालय योजना , कोरोना काल में केंद्र द्वारा स्वास्थ्य एवं खाद्य संबंधी तमाम आपूर्ति , किसान सम्मान निधि , फसल बीमा योजना जैसी तमाम योजनाएं लेकर जनता के द्वार पर पहुंचेंगे तथा उन्हें उन सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। इस मौके पर अरुण मिश्र, अरुण सिंह, राजीव कुमार मेहता, प्रदीप कुमार सिंह, शिवनारायण स्वर्णकार, राजेश्वर स्वर्णकार, मोहन मंडल, मदन साह, राजेंद्र मंडल, ब्रह्मदेव पासवान, पवन कुमार सिंह, दिनेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।