भूमि सर्वेक्षण में हो रही धांधली घूसखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ रैयतों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर सुपौल सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्यां में रैयतों ने बैठक कर सरकार से भूमि सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग की है। रैयतों ने आरोप लगाया है कि सर्वे कर्मी के द्वारा जान बुझकर ऐसे कागजातों की मांग की जाती है जो कहीं मिल नहीं पाता, लेकिन जो घुस के रुपए दे देते हैं उनका कार्य कम कागजातों में भी कर दिया जाता है। रैयतों ने आरोप लगाया है कि जब सरकार के पास भी रैयतों के जमीन का सारा कागजात रहता है तो फिर रैयतों को परेशान क्यों किया जाता है। स्थल पर रेटों द्वारा समुचित साक्ष्य के बदौलत कार्य कर देनी चाहिए। जो कार्य आसानी से किया जा सकता है उस कार्य को सर्वे कर्मी अवैध उगाही करने की नियत से जान बुझकर पेचीदा कर दिया जाता है। कई ऐसे कागजातों की डिमांड रैयतों से कर दिया जाता हैं जो अब कहीं उपलब्ध ही नहीं हो पा रहा है। कहा की काग