जमीन बचाओ संघर्ष समिति के शिष्टमंडल की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के उपरांत संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयनारायण यादव ने कहा कि गैर मजरुआ मालिक खास (खास अराजिदार रैयत) की जमीन में किसानों के साथ छल किया जा रहा है। जिससे सभी पीड़ित परिवार के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। पीड़ित परिवार बिना मुआवजा के कहीं पर रहने का वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर पाए हैं। इसलिए त्रिवेणीगंज के सभी राजनीतिक दल इस मुद्दे पर पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ा है और अगर 48 घंटे के अंदर उचित मुआवजा नहीं दिया गया और जमीन के खरीद बिक्री पर लगे प्रतिबंध को अगर नहीं हटाया गया तो पूरे ग्रामीण और नगरवासी अनिश्चितकालीन धरना पर उतारू हो जाएंगे। शिष्टमंडल में शत्रुघ्न चौधरी, प्रदीप कुमार मुन्ना, कमाल खान, कौशल कुमार, राजकिशोर यादव, भुवनेश्वरी साह, दुर्गी सरदार, अनिल चौधरी, सुरेश यादव, बोधि यादव, ललन कुमार, राजेश कुमार,सुधा मार्टिन, आश्रफी राम, रणधीर कुमार, घनश्याम भगत, विनोद दास, जन्मजाई राई, चंदेश्वरी यादव, ज्योतिष चौधरी आदि शामिल थे।