पीएम नरेंद्र मोदी जिस विजन के साथ काम कर रहे हैं तो देश की उन्नति को कोई रोक नहीं सकता। अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी में सीताजी का भव्य मंदिर बनना चाहिए। यह लोगों की आस्था का ही नहीं बल्कि क्षेत्र के विकास का भी विषय है। अयोध्या में राम मंदिर बनते ही वहां समृद्धि के द्वार खुल गये हैं। सीतामढी में सीताजी का मंदिर, पटना साहेब में गुरु गोविंदजी का मंदिर, वैशाली एवं लछवार में भगवान महावीर का मंदिर तथा गया में गौतम बुद्ध का मंदिर, इन धार्मिक व आस्था से जुडे स्थलों पर अयोध्या की तरह भव्य निर्माण हो तो उस क्षेत्र का विकास तय है और आने वाले दिनों में बिहार एक विकसित राज्य बन सकता है। यह बातें छातापुर प्रखंड की रामपुर पंचायत के पनोरमानगर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल की वर्षगांठ के मौके पर रविवार को जमुई के सांसद व लोक जन शक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही। इस माैके पर पनोरमा मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का शुभारंभ भी किया गया। उद्घाटन पश्चात उन्होंने हास्पिटल की सुविधाओं को देखा। इसके बाद वे पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा के साथ पनोरमा हास्पिटल से रोड शो की शक्ल में पनोरमा पब्लिक स्कूल पहुंचे। जहां वे स्कूल की चौथी वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए। सीएमडी ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही। विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में चिराग ने कहा कि संजीव मिश्रा उनके बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को पूरा कर रहे हैं। बुनियादी सुविधा, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में पनोरमा ग्रुप के द्वारा जो काम किया जा रहा है उसमें सब का सहयोग जरूरी है। कहा कि इनहाेंने यहां उच्च श्रेणी का मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल खोला है जिसमें पटना, सिलीगुडी, पूर्णिया जैसी सभी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्हें पूरा विश्वास है कि इस इलाके के लोगों को अब बडे शहर के अस्पतालों में नहीं जाना पडेगा। कहा कि ये विभिन्न जिलों में कई क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर इनकी पहचान बनी है। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि पनोरमा ग्रुप की ओर से छातापुर में मेडिकल कालेज की स्थापना भी की जाएगी। कार्यक्रम में पहुंचे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्कूल की छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। स्काउट गाइड के सुपरिटेंडेंट संजय झा के नेतृत्व में वोलेंटियर बैंड की धुन पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस मौके पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। एसडीएम शंभूनाथ एवं एसडीपीओ विपीन कुमार स्थल पर कैंप कर सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे। चिन्हित स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती थी। महिला व पुलिस लाठी बलों के अलावा पनोरमा के सुरक्षा गार्ड भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तत्पर थे। मौके पर आरएलजेडी राष्ट्रीय महासचिव बैद्यनाथ मेहता, लोजपा जिलाध्यक्ष, शालिग्राम पांडेय, नागेश्वर भुस्कुलिया, अकिल अहमद, अशोक यादव, गौरीशंकर भगत, मकशुद मसन, प्रमोद बोथरा, सूरज चंद्र प्रकाश, सुशील प्रसाद कर्ण, रामानंद आदि मौजूद थे।