17 वीं बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के द्वारा एनसीसी ए सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल को परीक्षा केंद्र बनाया गया। जहां सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल, उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुर, नवोदय विद्यालय सुपौल, एवं पारसमणि उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनी के एनसीसी कैडेट्स की लिखित एवं डीएसटी जांच ली गई। परीक्षा एएनओ सुमन कुमार झा, विश्वविजय कुमार, अजय कुमार, सीटीओ रमन कुमार एवं बटालियन से आए हुए सूबेदार बलजीत सिंह ,हवलदार वासुदेव जलधार, डीईओ प्रभाकर कुमार, लेखापाल कौशलेंद्र कुमार, अशोक आदि ने मिलकर परीक्षा ली।