सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग में पथरा के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार युवक की इलाज के क्रम नेपाल के एक नर्सिंग होम में मौत हो गई। इधर स्थानीय लोगों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं युवक की मौत पर परिवार वालों में कोहराम मच गया है। मृतक जिले के पिपरा थाना अंतर्गत निर्मली वार्ड नंबर 2 ब्रह्मदेव मंडल का पुत्र पप्पू कुमार के रूप में पहचान हुई है। मृतक के चाचा ईश्वर मंडल ने बताया कि मेरा भतीजा मैट्रिक की परीक्षा इस वर्ष देने वाला था। जिस मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड को निकालने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर सुपौल जा रहा था। इसी दौरान सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग में पथरा के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने उसे जबरदस्त ठोकर मार कर मौके से फरार हो गई। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने उसका पीछा करते हुए उसे ट्रक को सुपौल सदर थाना क्षेत्र के गौरवगढ़ के समीप रोकवाया और चालक समेत ट्रक को पिपरा पुलिस के हवाले किया। मृतक तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था। सड़क हादसे में जख्मी होने के उपरांत उसे शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जख्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं नेपाल के नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इधर मौत से घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा। मामले में विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।