स्थानीय आवासीय गुरुकुल स्कूल प्रांगण में धूमधाम से वर्ग नवम और अष्टम के बच्चों के द्वारा दसवीं के बच्चों को फेयरवेल पार्टी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक राकेश चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही स्कूल के निदेशक द्वारा दसवीं के छात्रों को मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नव्या भगत ने किया। वहीं दसवीं के छात्रों ने अपने जूनियर्स को संबोधित भी किया। नौंवी कक्षा के छात्रों की ओर से आयोजित इस पार्टी में सब एकजुट होकर उत्साह पूर्वक मनाया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ वर्ग आठ की छात्रा नव्या भगत, श्रेया, स्वीटी, अनामिका, श्रुति, सरोज, अविमंयु,रणधीर, कृष्णा, शौर्य, नंदनी, बाबुल, आयुष, सत्यप्रकाश जायसवाल, संस्कृति दास, सुहानी के द्वारा स्वागत गीत से किया गया। दसवीं कक्षा के छात्रा गुनगुन, रानी ने अपने अनुभवाें को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। स्कूल के एकेडमिक सुपरवाइजर सह स्कूल इंचार्ज विकास आनंद ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो- उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। कार्यक्रम में स्कूल के सचिव रवि प्रकाश दास, गोविंद जोशी, अलका, खुशी, दीपांकर, मनीष कुमार आयुष, श्वेता, चंचल आदि मौजूद थे।