संवाद सूत्र, कटैया- निर्मली ( सुपौल):24 घंटा अष्टजाम सह कीर्तन को लेकर पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत अन्तर्गत कटैया रही गांव स्थित नेहरू युवा केंद्र के समीप से 251 कुमारी कन्या व महिलाओं ने कलश निकाली।कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे।कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मानो भक्तों की भीड़ ही सड़क पर उमड़ पड़ी थी। गाजे-बाजे के साथ वैदिक मंत्रों के बीच चलते हुए कलश यात्रा पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया था। मुख्य सड़क से गुजरते कलश यात्रा को देखने के लिए उक्त सड़क से गुजर रहे राहगीर कुछ देर के लिए अवश्य रुक जाते और कलश यात्रा के मनोरम ²श्य को अपनी आंखों में संजोने का प्रयास करते। पीले परिधान में सजे श्रद्धालु के माथे पर जल भरा हुआ वास्तव में मनोरम दृश्य लग रहा था।यात्रा जब सहरसा उप शाखा नहर के घाट पर पहुंची तो पंडित सीताराम मंडल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरवाया। इस दोरान पंडित ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व कलश यात्रा निकालना अति आवश्यक है। कलश यात्रा से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना भी आवश्यक है। कहा कि समाज में हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, दमन, रूढि़वादिता, साम्प्रदायिकता जात-पात, धर्म संस्कृति तथा ऊंच नीच के भेदभाव को अन्त करना प्रत्येक मानव का दायित्व है। ये तभी संभव है हमलोग भगवान के भक्ति करेंगे।इस मौके पर पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, सेवा निवृत्त प्रधान सत्यदेव मंडल, पूर्व मुखिया बीरेन्द्र प्रसाद मंडल, सरयूग मंडल, राजेन्द्र मंडल आदि मौजूद थे।कलश यात्रा को सफल बनाने में जगदीश मंडल, अशोक मंडल, नुनुलाल मंडल, बीरेन्द्र कुमार, सूर्यनारायण मंडल, धर्मलाल मंडल, नीरज कुमार, रामचंद्र ठाकुर, नवीन कुमार, चंदर मंडल, नारायण मंडल, राहुल रंजन, विकास कुमार, पिन्टू कुमार, प्रकाश कुमार, शशिभूषण कुमार, राय बहादुर राजा सहित कटैया रही के ग्रामीण शामिल थे।