सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड अंतर्गत चांदपीपर गांव में 4 मार्च से 6 मार्च के बीच विशाल वैदिक सत्संग एवं देव यज्ञ होगा जिसमें देश के विभिन्न जगहों से वक्त पहुंचेंगे जो वेद के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। तीन दिवसीय सत्संग का उद्देश्य होगा कि लोग आडंबर से बचे। अंधविश्वास में जो लोग फंस करके कई प्रकार से शोषण का शिकार हो जाते हैं उससे उसे बचा जा सके। कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को बैठक की गई। जिला स्तरीय बैठक में राजीव आर्य बद्री प्रसाद विमल बंसीलाल लाल बहादुर मेहता उपेंद्र प्रसाद यादव सेवा निवृत प्रधानाध्यापक हरी लाल यादव पंडित बिंदेश्वरी यादव सहित कई लोग शामिल थे। बैठक में फैसला लिया गया कि वैदिक गुरुकुलम चांदपीपर के स्थापना के दिवस पर तीन दिवसीय सत्संग होगा और उसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे जिन्हें वेद के बारे में वक्ताओं द्वारा जानकारी दी जाएगी।