लोगों के घर तक नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा चलाए गए नल जल योजना का लाभ सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के लालगंज पंचायत के मझौआ गांव के लोगों को नहीं मिलता है। हर घर नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरकार ने मुख्यमंत्री नल जल योजना चला रखी है। नल जल योजना धरातल पर सही रूप से उतर सके उसके लिए पीएचडी विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन हो यह रहा है की अधिकांश योजनाएं धरातल पर मात्र दिखावा बना हुआ है। लालगंज वार्ड नंबर 4 मझौआ गांव का योजना उसका सीधा उदाहरण है। वार्ड के अधिकांश परिवारों तक नल का जल नहीं पहुंच रहा है।