नगर परिषद सुपौल के सभागार में मुख्य पार्षद राघवेंन्द्र झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को 2024-25 के आगामी बजट और संपत्ति कर की आन लाइन प्रक्रिया यानि क्यू आर कोड को प्रभावी बनाने सहित अन्यान्य मामलों को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ एक बैठक की गई।.जिसमें नगर परिषद सुपौल के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। बैठक की शुरुआत आगामी बजट में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वार्ड पार्षदों से विचार मांगे गए। जिसमें कई वार्ड पार्षदों ने पटेल चौक पर एक पार्क,भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को पिपरा रोड में लगाने और मिसाइल मेन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा को गनीमत हुसैन पथ में लगाने का विचार दिया। वहीं इस दौरान वार्ड पार्षद गगन ठाकुर ने शहर के स्टेशन चौक ,पटेल चौक को अतिक्रमण मुक्त करने की भी मांग उठाई। बैठक में मुख्य पार्षद ने संपत्ति कर आनलाइन प्रक्रिया यानी क्यूआर कोड के बारे में बताया कि नगर परिषद के द्वारा अबतक 9500 परिवारों में क्यू आर कोड लगाया जा चुका है। जो परिवार बचे हैं उनसे भी मिलकर क्यू आर कोड लगाने को कहा जायेगा ताकि संपत्ति कर जमा करने की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के द्वारा संपत्ति कर वसूली को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर फिर से कैंप लगाया जायेगा ताकि नगर का विकास सुचारु रूप से जारी रह सके। बैठक में वार्ड पार्षदों से फंड के अनुरूप आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्डों से योजनाओं के प्रस्ताव भी देने को कहा। मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर के हटिया पर नीचे सब्जी मार्केट और ऊपर विवाह भवन बनाने का प्रस्ताव है। जिससे नगर परिषद को आमदनी भी आएगी वहीं इस विवाह भवन से भी लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने शहर को स्वच्छ औऱ सुंदर बनाने को लेकर लोगों से अपील करते कहा कि वो कचरा यत्र तत्र न फेंकें,कचरा वाहन के पहुंचने पर ही उसमें कचरा डालें,शहर की सड़कों को स्वच्छ और सुंदर बनाना सभी नागरिकों का दायित्व है। कहा शहर को सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता दूत रखने पर भी विचार किया जा रहा है,जो गाङी जाने पर भी कचरा को ससमय कचरा वाहन में न डालकर सङक पर फेंकने वालों को चिन्हित करेगा। फिर उन्हें इस बात के लिए जागरूक करेगा कि वो अपना कचरा गाङी आने पर उसी में डालें अगर इससे भी बात नहीं बनी तो ऐसे लोगों से नगर परिषद फाइन भी वसूलेगा। जिसमें स्वच्छता दूत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। वहीं चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता में ब्राउंज मेडल लाने वाली वार्ड नंबर 2 के विमलेंदु ठाकुर की पुत्री मालिवका को नगर परिषद परिवार की तरफ से सम्मानित भी किया गया। मुख्य पार्षद ने कहा कि आगे से नगर परिषद परिवार की तरफ से ऐसे बच्चों को सम्मानित किया जायेगा जो खेल और शिक्षा में नगर परिषद का नाम बुलंद करते हैं। मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा कि आगामी बजट के बाबत पार्षदों से सलाह लेने के लिए बैठक की गई थी। बैठक में आए सलाह को बजट में प्रोविजन देते हैं और आने वाले समय में वह काम करेंगे। हमलोगों की कोशिश है कि इस बार का बजट समग्र रूप से अच्छा हो, ताकि हर रूप से शहर का विकास कर सकें। पिछले साल का बजट भी 105 करोड़ का था और इस बार भी उसी के आसपास का होगा।