सुपौल सदर प्रखंड के सीहे गांव में अतिक्रमण खाली करने पहुंची प्रशासन की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया .दरअसल भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे एनएच 527 ए सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। जिसमे रैयतों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की अधिगृहित जमीन और संरचना का कई रैयतों को भुगतान नहीं किया गया है। आरोप यह भी लगाया गया है कि जिसे भुगतान किया गया है उनसे भु-अर्जन विभाग के कर्मी द्वारा मोटी कमीशन ली गई. इसके बावजूद भी कई ऐसे लोग है जिन्हे पूर्ण रूप से भुगतान नहीं किया गया और इस बीच सीओ सदर आज पुलिस बल और संबंधित विभागीय कर्मी के साथ स्थल पर पहुंच कर अतिक्रमण खाली करवाने लगे। जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और लोगो ने जमकर हंगामा किया। स्थिति की नजाकत को देखते हुए प्रशासन की टीम ने स्थानीय गणमान्य लोगों के मदद से मामला को काफी मशक्कत के बाद शांत किया और अतिक्रमण खाली कराने की कवायद शुरु कर दी और लोगो से उनकी शिकायत का आवेदन उच्य अधिकारीयों को देने को कहा गया .मालूम हो कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली यह सड़क मधुबनी के उच्चैठ स्थान से सहरसा महिषी के तारा स्थान तक जाएगी। यह सड़क तीन धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी और आर्थिक दृष्टीकोण से ये काफी महत्वपुर्ण मानी जाती है .